Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Samsung galaxy a20s launched price specifications detailed - Sabguru News
होम Business Samsung Galaxy A20s तीन रियर कैमरे और 4,000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च

Samsung Galaxy A20s तीन रियर कैमरे और 4,000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च

0
Samsung Galaxy A20s तीन रियर कैमरे और 4,000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च
samsung galaxy a20s launched price specifications detailed
samsung galaxy a20s launched price specifications detailed
samsung galaxy a20s launched price specifications detailed

टेक डेस्क साउथ कोरिया की दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनी Samsung ने Galaxy A20s से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी की Galaxy A सीरीज़ का हिस्सा है। इससे पहले कंपनी ने Galaxy A30 और Galaxy A50 स्मार्टफोन को बाजार में पेश किया था। तो चलिए जानते है Galaxy A20s की खास बातें –

Samsung Galaxy A20s price in India
स्मार्टफोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम मलेशिया में 12,000 रुपये के आसपास है। गैलेक्सी ए20एस ब्लैक, ब्लू, ग्री और रेड कलर में पेश किया गया है।

Samsung Galaxy A20s specifications
डुअल-सिम Samsung Galaxy A20s एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का HD+ (720×1560 पिक्सल) इनफिनिटी वी डिस्प्ले है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया हैं।

स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। यह एफ/ 2.2 अपर्चर और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। फोन में फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।

कनेक्टिविटी फीचर में 4G एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, जीपीएस, ग्लोनास और ग्लेलियो शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 mAh की है।