आज सुबह ही सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी ए50 की फोटो लीक के माध्यम से सामने आई थी। इस लीक में फोन की लुक व डिजाईन के साथ ही स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिली थी। वहीं अब इसी सीरीज़ का एक और स्मार्टफोन गैलेक्सी ए30 भी सामने आ गया है। गैलेक्सी ए30 किसी लीक में नहीं बल्कि सीधे सैमसंग इंडिया की आफिशियल वेबसाइट पर देखा गया है। कपंनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट होने से साफ हो गया है आने वाले कुछ ही दिनों में यह फोन भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।
samsung galaxy a30 के फीचर्स
1.गैलेक्सी ए30 को सैमसंग द्वारा 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4-इंच की फुलएचडी+ इनफिनिटी यू डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है।
2.एक वेरिएंट जहां 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा वहीं दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी जा सकती है।
3.फोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एक्सनॉस 7904 चिपसेट दिया जा सकता है।
4.फोन के बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर होगा
5.सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/1.9 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
6.फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करेगी।