Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
SAMSUNG GALAXY A50 || जाने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स - Sabguru News
होम Business Gadget SAMSUNG GALAXY A50 || जाने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

SAMSUNG GALAXY A50 || जाने इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

0
SAMSUNG GALAXY A50 || जाने इस स्मार्टफोन  के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

दिल्ली | आज इस खबर में हम आपको सैमसंग के ए50 मॉडल स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे। यह स्मार्टफोन इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा हैं। सैमसंग के स्मार्टफोन पसंद करने वाले ग्राहक भी इस स्मार्टफोन को खासा पसंद कर रहें हैं।

इस स्मार्टफोन की खास बातें:

  • Samsung Galaxy A50 में हैं तीन रियर कैमरे और डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।
  • Samsung Galaxy A50 की भिड़ंत रेडमी नोट 7 प्रो और गैलेक्सी एम30 से हैं।
  • Samsung Galaxy A50 की शुरुआती कीमत 19,990 रुपये।

 इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 6.4 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन। Galaxy A50 के दो वेरिएंट उतारे गए हैं। वेरिएंट में अंतर रैम का है। एक 4 जीबी रैम वेरिएंट और दूसरा 6 जीबी वाला। लेकिन दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज 64 जीबी ही है।

Samsung Galaxy A50 Specification And Featurs

  • डिस्प्ले – 6.40 इंच
  • फ्रंट कैमरा – 25-मेगापिक्सल
  • रिज़ॉल्यूशन – 1080×2340 पिक्सल
  • रैम – 4 जीबी
  • ओएस – एंड्रॉ़यड Pie
  • स्टोरेज – 64 जीबी
  • रियर कैमरा – 25-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
  • बैटरी क्षमता – 4000 एमएएच

फुल व्यू डिस्प्ले होने के कारण यूट्यूब या अमेजन प्राइम जैसी वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं के कंटेंट को देखने का अनुभव है। इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। इस फोन का प्रदर्शन औसतन है, जिसे खराब कतई नहीं कहा जा सकता है।ब्राइटनेस लेवल में कोई परेशानी देखने को नहीं मिली। धूप में भी स्क्रीन विजिबल होती है। फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।