Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s भारत में जबरदस्त फीचर्स के साथ हुए लॉन्च - Sabguru News
होम Business Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s भारत में जबरदस्त फीचर्स के साथ हुए लॉन्च

Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s भारत में जबरदस्त फीचर्स के साथ हुए लॉन्च

0
Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s भारत में जबरदस्त फीचर्स के साथ हुए लॉन्च
samsung galaxy a50s-and-galaxy-a30s-launched-in-india-price-and-specification
samsung galaxy a50s-and-galaxy-a30s-launched-in-india-price-and-specification
samsung galaxy a50s-and-galaxy-a30s-launched-in-india-price-and-specification

साउथ कोरियाई मल्टीनेशनल कंपनी Samsung ने भारत में Galaxy A50s और Galaxy A30s को लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है। तो चलिए जानते है खास बातें –

Galaxy A50s price
Samsung Galaxy A50s की कीमत की बात करें तो इसके 4GB रैम वेरिएंट की कीमत Rs 22,999 है जबकि 4GB रैम वेरिएंट Rs 24,999 की कीमत में उपलब्ध होगा।

Galaxy A30s price
Samsung Galaxy A30s को केवल 4GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत Rs 16,999 है। खास बात यह है कि यूजर्स को Reliance Jio और Airtel की ओर से डबल डाटा ऑफर में दिया जाएगा।

Samsung Galaxy A50s specification
Galaxy A50s s फोन में 6.4 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy A30s specification
Galaxy A30s स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन को ओक्टा कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा ​मौजूद है जिसमें 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है।