Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Samsung galaxy a6 and a6 plus फोन लॉन्च हुआ,क्या इसमें खास फीचर्स
होम Business Samsung galaxy a6 and a6 plus फोन लॉन्च हुआ,क्या इसमें खास फीचर्स

Samsung galaxy a6 and a6 plus फोन लॉन्च हुआ,क्या इसमें खास फीचर्स

0
Samsung galaxy a6 and a6 plus फोन लॉन्च हुआ,क्या इसमें खास फीचर्स

पिछले कई माह से सैमसंग के दो नए मॉडल गैलेक्सी ए6 और गैलेक्सी ए6+ को लेकर चर्चा हो रही थी। जल्द ही ये फोन भारत में लॉन्च होने वाले हैं। वहीं आज सैमसंग ने इन फोंस से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने अपने आॅफिशियल वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी ए6 और गैलेक्सी ए6+ को लिस्ट कर दिया है। हालांकि फिलहाल इसे इंडोनेशिया की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है लेकिन जल्द ही यह भारत में भी लॉन्च होने वाले हैं।

गैलेक्सी ए6 में क्या खास

1 सैमसंग गैलेक्सी ए6 में आपको 5.6-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगा।
2 फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1480 x 720 पिक्सल है। खास बात यह कही जा सकती है ​कि इस फोन में भी आपको 18.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाला इनफिनिटी डिसप्ले देखने को मिलेगा।

3 सैमसंग गैलेक्सी ए6 में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसे एफ/1.7 अपर्चर के साथ पेश किया है जो बड़ी तस्वीर लेने में सक्षम है।

4 इसका फ्रंट कैमरा भी 16-मेगापिक्सल का ही है। दोनों कैमरे के साथ आपको फ्लैश देखने को मिलेगा। फोन का फ्रंट कैमर भी कम नहीं है। इसे एफ/1.9 अपर्चर के साथ पेश किया गाय है जो वाइड एंगल सेल्फी लेने में सक्षम है।

5 यह फोन सैमसंग के ही एक्नोस 7870 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.6गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

6 इस फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 256जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

7 यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर कार्य करता है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है।

8 इस फोम सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। खास बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने इसे फेस अनलॉक लैसे फीचर्स से भी लैस किया है।

9 पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

गैलेक्सी ए6+में क्या है खास

1 गैलेक्सी ए6+ फोन काफी अडवांस है। इसमें आपको 6-इंच की सुपरएमोलेड स्क्रीन देखने को मिलेगी।

2 कंपनी ने फुचडी प्लस (2220 x 1080 पिक्सल रेजल्यूशन) के साथ पेश किया है। हालांकि अब तक प्रोटेक्शन की जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन में भी आपको 18.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाला इनफिनिटी डिसप्ले देखने को मिलेगी।

3 सैमसंग गैलेक्सी ए6+ में आपको 16-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इसमें एक सेंसर एफ/1.7 अपर्चर के साथ है जबकि दूसरा एफ/1.9 अपर्चर के साथ दिया गाय है।

4 इसका फ्रंट कैमरा 24—मेगापिक्सल का दिया गया है जो एफ/1.9 अपर्चर के साथ है। इसमें भी आपको बैक के साथ फ्रंट में भी फ्लैश मिलेगा।

5 सैमसंग गैलेक्सी ए6+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

6 फोन में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 400जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

7 ए6 की तरह यह फोन भी एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर कार्य करता है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ही फेस अनलॉक भी मिलेगा।

8.पावर बैकअप के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।