Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Samsung galaxy a60 full specifications listed on tenaa 32mp selfie camera 8gb ram - SAMSUNG GALAXY A60 के लॉन्च से पहले ही सामने आये फीचर्स, देखिये इसके फीचर्स - Sabguru News
होम Business SAMSUNG GALAXY A60 के लॉन्च से पहले ही सामने आये फीचर्स, देखिये इसके फीचर्स

SAMSUNG GALAXY A60 के लॉन्च से पहले ही सामने आये फीचर्स, देखिये इसके फीचर्स

0
SAMSUNG GALAXY A60 के लॉन्च से पहले ही सामने आये फीचर्स, देखिये इसके फीचर्स
Samsung galaxy a60 full specifications listed on tenaa 32mp selfie camera 8gb ram
Samsung galaxy a60 full specifications listed on tenaa 32mp selfie camera 8gb ram
Samsung galaxy a60 full specifications listed on tenaa 32mp selfie camera 8gb ram

सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ के आगामी डिवाईस गैलेक्सी ए60 का पिछले हफ्ते ही चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर देखा गया था। इस लिस्टिंग में गैलेक्सी ए60 के साथ ही गैलेक्सी ए70 स्मार्टफोन भी लिस्ट किया गया था। स्मार्टफोन लिस्टिंग में जहां दोनों फोन की कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई थी वहीं टेना लिस्टिंग के कुछ ही दिनों बाद कंपनी ने गैलेक्सी ए70 से पर्दा उठाते हुए उसे टेक मंच पर पेश दिया था। गैलेक्सी ए70 के लॉन्च के बाद अब एक बार फिर गैलेक्सी ए60 को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट पर देखा गया है। लेकिन इस बार टेना ने गैलेक्सी ए60 को फुल स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ लिस्ट किया है।

सैमसंग गैलेक्सी ए60 स्पेसिफिकेशन्स

1.यह स्मार्टफोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा।

2.गैलेक्सी ए60 में एंडरॉयड का लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई देखने को मिल सकता है जिसके साथ यह फोन आक्टा-कोर प्रोसेसर और सैमसंग के ही एक्सनॉस चिपसेट पर रन करेगा।

3.इन वेरिएंट्स में 6जीबी रैम मैमोरी और 8जीबी रैम मैमोरी शामिल हो सकती है जिन्हें 64जीबी मैमोरी तथा 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया जा सकता है।

4.गैलेक्सी ए60 के बैक पैनल पर 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा।

5.इसी तरह फोन में 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस तथा 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर देखने को मिल सकता है।

6.गैलेक्सी ए60 में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है जो पंच-होल ​में मौजूद होगा।

7.गैलेक्सी ए60 में पावर बैकअप के लिए 3,410एमएएच की बैटरी ​दी जा सकती है।