सैमसंग गैलेक्सी ए60 को अमेरिका की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है जहां इस फोन को ब्लूटूथ सर्टिफाइड किया गया है। इस वेबसाइट पर गैलेक्सी ए60 को एसएम—ए6060 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। वेबसाइट के अनुसार गैलेक्सी ए60 को ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी प्राप्त है और यह फोन ए6060.001 सॉफ्टवेयर वर्ज़न पर काम करेगा। सर्टिफिकेशन्स साइट पर हालांकि गैलेक्सी ए60 से जुड़ी अधिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इस लिस्टिंग में यह जरूर साफ कर दिया गया है कि यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया जाएगा।
यह हो सकते है फीचर्स
1.यह फोन पंच होल डिजाईन के साथ 6.7-इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है।
2.इस फोन को 6जीबी के साथ साथ 8जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है।
3.वहीं फोन में 128जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
4.प्रोसेसर व चिपसेट की बात करें तो गैलेक्सी ए60 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है।
5.गैलेक्सी ए60 में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात भी सामने आ रही है।
6.फोन में ट्रिपल रियर कैमरा 35-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी तथा 8-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है।
7.गैलेक्सी ए60 को सैमसंग 4,500एमएएच की ताकतवर बैटरी से लैस कर बाजार में उतारेगी।