Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
samsung galaxy a7 2018 to launch in india on 25 september in hindi - SAMSUNG GALAXY A7 25 सितंबर को​ भारत में होगा लॉन्च - Sabguru News
होम Business SAMSUNG GALAXY A7 25 सितंबर को​ भारत में होगा लॉन्च

SAMSUNG GALAXY A7 25 सितंबर को​ भारत में होगा लॉन्च

0
SAMSUNG GALAXY A7 25 सितंबर को​ भारत में होगा लॉन्च
samsung galaxy a7 2018 to launch in india on 25 september in hindi
samsung galaxy a7 2018 to launch in india on 25 september in hindi
samsung galaxy a7 2018 to launch in india on 25 september in hindi

सैमसंग ने पिछले हफ्ते ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना धमाका करते हुए कंपनी का पहला ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 (2018) पेेश किया था। सैमसंग के इस फोन के बैक पैनल पर 3 कैमरा सेंसर है और इसने अपनी एंट्री के सा​थ न सिर्फ अन्य कंपनियों को झटका दिया बल्कि स्मार्टफोन यूजर्स को भी चौंका दिया। ग्लोबल मंच पर पेश हुआ सैमसंग का यह धाकड़ फोन अब भारत आ रहा है।

samsung galaxy a7 के फीचर्स 

1.फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो ​वर्टिकल शेप में दाएं ओर स्थित है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है।

2.इन 3 कैमरा सेंसर्स में एक कैमरा 24-मेगापिक्सल का है जो एफ/1.7 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसी तरह एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड सेंसर रियर पैनल पर मौजूद है।

3.यह फोन 6.0-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है तथा फ्रंट पैनल पर ही 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

4.सैमसंग ने अपने इस फोन को एंडरॉयड ओरियो पर पेश किया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा।

5.गैलेक्सी ए7 (2018) को भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर लॉन्च कर सकती है।

6.सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) को ग्लोबल मंच पर 6जीबी रैम और 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है जो 64जीबी स्टोरेज और 128जीबी स्टोरेज के अलग अलग वेरिएंट में बाजार में लॉन्च होंगे।

7.भारतीय बाजार में यह फोन 6जीबी रैम/128जीबी मैमोरी, 4जीबी रैम/128जीबी मैमोरी या 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी के वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।

8.वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 3,300एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।