नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग इंडिया ने भारतीय बाजार में तीन रियर कैमरों वाले नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए7 लॉन्च करने की मंगलवार को घोषणा की जिनकी कीमत 28,990 रुपए तक है।
कंपनी के मोबाइल कारोबार के निदेशक सुमित वालिया ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कहा कि छह इंच स्क्रीन वाले इस फोन में 24 एमपी, आठ एमपी और पांच एमपी के तीन रियर कैमरे हैं। इसके साथ ही इसमें 24 एमपी का सेल्फी फ्रंट कैमरा भी है। उन्होंने कहा कि पहली बार सैमसंग ने एसडी कार्ड में ऐप इंस्टॉल करने का फीचर भी इस स्मार्टफोन में दिया है।
उन्होंने बताया कि 3300 एमएएच बैटरी वाले इस स्मार्टफोन के दो संस्करण उतारे गए हैं जिसमें चार जीबी रैम और 64 जीबी रोम वाले फोन की कीमत 23,990 रुपए और छह जीबी रैम एवं 128 जीबी रोम वाले फोन की कीमत 28,990 रुपए है। दोनों फोनों की मेमोरी एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
श्री वालिया ने कहा कि इस नए स्मार्टफोन की कंपनी की वेबसाइट के साथ ही आॅनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर और बेंगलुरु के ओपेरा हाउस स्थित कंपनी के एक्सक्लुसिव स्टोर में 27 और 28 सितंबर को बिक्री की जाएगी। इसके बाद यह स्मार्टफोन रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।