सैमसंग ने अपने इस हाईएंड डिवाईस से पर्दा उठाते हुए गैलेक्सी ए8 स्टार को भारतीय बाजार में आॅफिशियली लॉन्च कर दिया है। सैमसंग की ओर से गैलेक्सी ए8 स्टार को देश में 34,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
samsung galaxy a8 star के फीचर्स
1.इस फोन में 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिसप्ले दी गई है जो 6.3-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करती है।
2.लेटेस्ट एंडरॉयड के साथ ही इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है।
3.सैमसंग की ओर से इस फोन को 6जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी पर पेश किया गया है।
4.फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
5.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ 16-मेगापिक्सल और 24-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं जो एफ/1.7 अपर्चर सपोर्ट करते हैं।
6.सेल्फी के लिए गैलेक्सी ए8 स्टार में एफ/2.0 अपर्चर वाल 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
7.सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।
8.बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में 3,700एमएएच की बैटरी दी गई है।
9.सैमसंग गैलेक्सी ए8 स्टार 34,990 रुपये की कीमत पर 27 अगस्त से अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा।