Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
samsung galaxy a9 star जल्द ही होगा लॉन्च ये दमदार स्मार्टफोन
होम Business samsung galaxy a9 star जल्द ही होगा लॉन्च ये दमदार स्मार्टफोन

samsung galaxy a9 star जल्द ही होगा लॉन्च ये दमदार स्मार्टफोन

0
samsung galaxy a9 star जल्द ही होगा लॉन्च ये दमदार स्मार्टफोन

सैमसंग के बारे में दो दिन पहले ही खबर मिली थी कि कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 स्टार और ए9 स्टार लाइट लॉन्च करने वाली है। सैमसंग के इन स्मार्टफोंस को चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर देखा गया था जहां फोन की फोटो शेयर की गई थी। वहीं अब सैमसंग की आॅफिशियल वेबसाइट पर कंपनी के आगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी ए9 स्टार का सपोर्ट पेज़ भी सामनें आ गया है। इस वेबपेज के सामनें आने से यह और भी पुख्ता हो गया है कि सैमसंग जल्द ही अपने इस नए स्मार्टफोन को बाजार में लाने वाली है।

सैमसंग की आॅफिशियल वियतनामी वेबसाइट पर कंपनी का गैलेक्सी ए9 स्टार स्मार्टफोन ​का सपोर्ट पेज मिला है। वेबसाइट पर सैमसंग के इस स्मार्टफोन को एसएम-जी88एफ / डीएस मॉडल नंबर के साथ पस्तुत किया गया है। वेबसाइट पर फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो नहीं मिली है लेकिन गैलेक्सी ए9 स्टार के डुअल सिम सपोर्ट की जानकारी साफ हो गई है।

samsung galaxy a9 star के फीचर्स 

1.इस फोन को 6.28-इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है।

2.इस फोन को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 ओरियो पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करेगा।

3.ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 512 जीपीयू भी देखने को मिल सकता है।

4.सैमसंग गैलेक्सी ए9 स्टार में 4जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

5.फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 24-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।

6.सेल्फी लेने के लिए कंपनी इस फोन को 24-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च कर सकती है।

7.गैलेक्सी ए9 स्टार के वोएलटीई सपोर्ट के साथ 3,700एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।