Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
samsung galaxy a9s to launch on 24 october in china - SAMSUNG GALAXY A9S 24 अक्टूबर को होगा लॉन्च - Sabguru News
होम Business SAMSUNG GALAXY A9S 24 अक्टूबर को होगा लॉन्च

SAMSUNG GALAXY A9S 24 अक्टूबर को होगा लॉन्च

0
SAMSUNG GALAXY A9S 24 अक्टूबर को होगा लॉन्च
samsung galaxy a9s to launch on 24 october in china
samsung galaxy a9s to launch on 24 october in china
samsung galaxy a9s to launch on 24 october in china

सैमसंग आने वाली 24 अक्टूबर को चीन में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इस ईवेंट के मंच से गैलेक्सी ए9एस स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी ए9एस से जुड़ी एक टीज़र ईमेज इंटरनेट पर शेयर की गई है जिसमें फोन की लॉन्च डेट व टाईम की जानकारी दी गई है। इस आॅफिशियल ईमेज के अनुसार गैलेक्सी ए9एस आने वाली 24 अक्टूबर को दोपहर 4:30 बजे चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा।

samsung galaxy a9s के फीचर्स

1.फोन के बैक पैनल पर 24-मेगापिक्सल + 10-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल के चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं।

2.सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

3.इस फोन को 18.5:9 आसपेक्ट रेशियो पर 1080×2280 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.3-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले के साथ लॉन्च किया गया है।

4.सैमसंग गैलेक्सी ए9 एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ एक्सपीरियंस 8.5 यूआई पर पेश किया गया है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करता है।

5.फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 512 जीपीयू दिया गया है।

6.मलेशिया में गैलेक्सी ए9 6जीबी रैम और 8जीबी की रैम मैमोरी के साथ लॉन्च हुआ है।

7.ये दोनों ही वेरिएंट 128जीबी की इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करते हैं जिसे 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

8.पावर बैकअप के​ लिए फोन में क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट वाली 3,800एमएएच की बैटरी दी गई है।