Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Samsung Galaxy fold pre bookings again in india - Sabguru News
होम Business Samsung ने Galaxy Fold को फिर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया

Samsung ने Galaxy Fold को फिर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया

0
Samsung ने Galaxy Fold को फिर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया
samsung-galaxy-fold-pre-bookings-again in india
samsung-galaxy-fold-pre-bookings-again in india
samsung-galaxy-fold-pre-bookings-again in india

दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung ने Galaxy Fold को भारतीय मार्केट में हाल ही में लॉन्च किया है। यह फोन काफी समय से चर्चा में था। यह भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया पहला फोल्डेबल एंड्रॉयड स्मार्टफोन है। इस फोन को कंपनी ने एक बार फिर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने सबसे पहले 4 अक्टूबर को प्री-बुकिंग के लिए इसे उपलब्ध कराया था।

Samsung Galaxy Fold price in India
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 1,64,999 रुपये है। फोन कॉस्मोज़ ब्लैक रंग में मिलता है। यह गैलेक्सी फोल्ड प्रीमियम सर्विस के साथ आएगा।

Samsung Galaxy Fold specifications, features
गैलेक्सी फोल्ड में दो डिस्प्ले हैं। बाहर की तरफ एक फ्लैट स्क्रीन है। वहीं, अंदर वाली स्क्रीन ही फोल्ड होती है। डिस्प्ले में 4.6 इंच का सुपर एमोलेड पैनल है, HD+ (840×1960 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 21:9 आस्पेक्ट रेशियो है। दूसरी तरफ, फोल्डेबल डिस्प्ले में 7.3 इंच का इनफिनिटी फ्लैक्स डायनमिक एमोलेड पैनल है। यह QXGA+ (1536×2152 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 4.2:3 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।

यह एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसके ऊपर वन यूआई स्किन है जो फोल्डेबल डिस्प्ले पर ऐप कंट्यूनिटी को सपोर्ट करती है। वहीं फ्रंट पैनल पर 10 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। इसके दूसरा 8 मेगापिक्सल का आरबीजी डेप्थ कैमरा है। इसमें दो बैटरी दी गई हैं, जिसकी क्षमता 4,380 mAh है।