सैमसंग ने कल ही चीनी बाजार में अपने दो हाईएंड डिवाईस गैलेक्सी ए9 स्टार और गैलेक्सी ए9 स्टार लाइट को पस्तुत किया गया हैं। ये दोनों स्मार्टफोन जहां फ्लैगशिप की श्रेणी में आते हैं वहीं गैलेक्सी सीरीज़ में मीड रेंज डिवाईस को जोड़ते हुए इस कोरियन कंपनी ने दो और नए स्मार्टफोन आॅफिशियल कर दिए हैं। सैमसंग की ओर से गैलेक्सी जे3 (2018) और गैलेक्सी जे7 (2018) स्मार्टफोन अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पस्तुत किए गए हैं। ये स्मार्टफोन फिलहाल यूएस मार्केट में पस्तुत किये जायेंगे जो आने वाल समय में भारत समेत अन्य बाजारों में पस्तुत हो जायेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी जे3 के फीचर्स की बात करे तो
1.सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2018) को जहां 1280 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया है।
2.सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2018) में 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है। ये दोनों की फोन एंडरॉयड आधारित है
3.गैलेक्सी जे3 और गैलेक्सी जे7 के ये (2018) वर्ज़न कितनी रैम से लैस होंगे और इनमें कितनी स्टोरेज दी जाएगी इसके लिए भी कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।
4.बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
5.वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
6.इसी तरह के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है
7.वहीं सेल्फी के लिए भी इस फोन में एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
8.गैलेक्सी जे3 (2018) और गैलेक्सी जे7 (2018) स्मार्टफोन बेहतरीन बैटरी क्षमता से लैस होंगे।