टेक दिग्गज सैमसंग ने इसी महीने अपनी गैलेक्सी सीरीज़ में नया स्मार्टफोन गैलेक्सी जे3 (2018) को पास्टस केर दिया है। यह स्मार्टफोन यूएस मार्केट में ही पस्तुत ल\जिया गया है। वहीं अब अपनी स्मार्टफोन सीरीज़ में नया बदलाव करते हुए सैमसंग ने इसी स्मार्टफोन का एक और नया वर्ज़न गैलेक्सी जे3 स्टार को भी पेश कर दिया है। सैमसंग ने इस फोन को अभी यूएस मार्केट में पस्तुत किया है जहां यह 175 यूएस डॉलर यानि तकरीबन 12,000 रुपये के मूलय पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
samsung galaxy j3 star के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह फोन 1280 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया है।
2.यह फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो आधारित है तथा 1.4गीगाहर्ट्ज़ कॉडकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के एक्सनॉस 7570 चिपसेट पर रन करता है।
3.कंपनी की ओर से इस फोन को 2जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है।
4.फोन 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
5.गैलेक्सी जे3 स्टार के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
6.इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
7.ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-टी720 जीपीयू दिया गया है तथा बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 2,600एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह फोन ग्लोबल मार्केट समेत भारत में कब आएगा इसके लिए अभी इंतजार करना होगा।