Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
samsung galaxy j6 plus full review in hindi - सैमसंग गैलेक्सी जे6+ दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च - Sabguru News
होम Business सैमसंग गैलेक्सी जे6+ दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी जे6+ दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च

0
सैमसंग गैलेक्सी जे6+ दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च
samsung galaxy j6 plus full review in hindi
samsung galaxy j6 plus full review in hindi
samsung galaxy j6 plus full review in hindi

बजट सेग्मेंट में शाओमी से मिल रही लगातार प्रतियोगिता के बाद सैमसंग इस साल काफी अग्रेसिव हो गया है। हाल में ही कंपनी ने आॅफलाइन स्टोर पर जहां गैलेक्सी ए6, गैलेक्सी ए6प्लस, गैलेक्सी जे8 और जे4 जैसे डिवाइस लॉन्च कर चुकी है। अब एक बार फिर से सैमसंग ने गैलेक्सी जे4+ और गैलेक्सी जे6+ को भारतीय बाजार में उतारा है। लॉन्च के साथ ही ये फोन हमारे पास रिव्यू के लिए उपलब्ध हुए और हम गैलेक्सी जे6+ फुल रिव्यू लेकर उपलब्ध हो गए हैं।

samsung galaxy j6 plus के फीचर्स

1.सैमसंग गैलेक्सी जे6+ में आपको 1480×720 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6-इंच की ट्रू एचडी+ इनफिनिटी डिसप्ले मिलेगी।

2.कंपनी ने 18.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले का उपयोग किया है।

3.यह फोन क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है।

4.फोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसके साथ ही 512जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।

5.यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर कार्य करता है और इसमें सैमसंग एक्सपीरियंस वर्जन 9.5 देखने को मिलेगा।

6.फोन में एक सेंसर एफ/1.9 अपर्चर वाला है जो 13-मेगापिक्सल के साथ आता है। वहीं दूसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ है।

7.सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और कैमरे के साथ सॉफ्ट फ्लैश मिलेगा।

8.पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इस फोन में 3,300 एमएएएच की बैटरी दी है।