आप एक मोबाइल लेते नहीं है कि तुरंत ही नया फोन लांच हो जाता है और आप इस सोच में पड़ जाते हैं कि कौन सा फोन लें और कोनसा नहीं, क्योंकि आजकल हर बार नए फोन में इस तरह के आपको फीचर्स मिलते हैं जिसे देख कर आपका मन लुभा जाता है और आपका मन करता है कि नया फोन ले लिया जाए।
वैसे तो बाजार में कई तरह के और कई कंपनियों के फोन आते हैं और इन दिनों सबसे ऊंचाई पर चलने वाले फोनों की बात करें तो वह Mi, विवो और ओप्पो चल रहे हैं लेकिन एक नाम जो हमेशा से एक जैसा ही बना हुआ है उसने नाम बहुत कम्पनिओं के बिच अभी तक बना रखा है वह है Samsung Samsung
पिछले कुछ माह से कंपनी के दो नए मॉडल सैमसंग गैलेक्सी जे4 प्राइम और गैलेक्सी जे6 प्राइस को लेकर भी काफी खबरें आ रही हैं। हाल में ही इन फोंस को कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था।
कुछ देशों में सैमसंग गैलेक्सी जे6 प्राइम को गैलेक्सी जे6 प्लस नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है सैमसंग गैलेक्सी जे6 प्राइम/गैलेक्सी जे6 प्लस इसी साल मई में लॉन्च गैलेक्सी जे6 का ही अपग्रेड संस्करण है।
samsung galaxy j6 prime के फीचर्स
1.सैमसंग मुख्यत: 18.5:9 आसपेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन का उपयोग करती है।
2.हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुासर फोन के दाईं ओर दिए गए पावर बटन पर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।
3.यह फोन पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक यूनिबॉडी डिजाइन के साथ उपलब्ध हो सकता है और इसमें आपको 6-इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है।
4.सैमसंग गैलेक्सी जे6 प्राइम को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है।
5.यह फोन 3जीबी + 32जीबी और 4जीबी + 64जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध हो सकता है। फोन में मैमोरी कार्ड स्लॉट होगा।
6.इस फोन में 13-पिक्सल का डुअल रियर कैमरा एफ/1.9 अपर्चर के साथ और 8-पिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सबका है।
7.कंपनी इसे एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर पेश कर सकती है।
8.पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000एमएएच की बैटरी हो सकती है।