सैमसंग ने पिछले महीने 11 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपना मीड बजट वाला शानदार स्मार्टफोन गैलेक्सी जे7 डुओ लॉन्च किया था। कंपनी की ओर से यह फोन 16,990 रुपये की कीमत पर पेश किया गया थाअभी इस फोन को लॉन्च हुए एक महीना ही हुआ है कि सैमसंग ने अपने यूजर्स को शानदार तोहफा देते हुए गैलेक्सी जे7 डुओ की कीमत में सीधे 1,000 रुपये की कटौती कर दी है।सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती किए जाने के बाद यह फोन अब 15,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन को अमेजन व फ्लिपकार्ट के साथ ही नजदीकी रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।
इस महीने शाओमी के हिट स्मार्टफोन रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद 13,999 रुपये वाले इस फोन की कीमत 14,999 रुपये हो गई है। वहीं दूसरी ओर शाओमी फिलहाल इस फोन की आपूर्ति भी नहीं कर पा रही है। ऐसे में सैमसंग का गैलेक्सी जे7 डुओ शाओमी के लिए कड़ी चुनौती बन सकता है।
SAMSUNG GALAXY J7 DUO के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
1.इस फोन में 1280 x 720 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.5-इंच की सुपर एमोलेड डिसप्ले दी गई है।
2.यह फोन कंपनी के लेटेस्ट यूआई सैमसंग एक्सपीरियंस 9.0 आधारित एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है तथा 1.9गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एक्सनोस 7870 चिपसेट पर कार्य करता है।
3.कंपनी की ओर से इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
4.फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश लाईट के साथ 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है
5.फोन के फ्रंट पैनल पर भी फ्लैश लाईट के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
6.डुअल सिम, 4जी वोएलटीई के साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी है।