SABGURU NEWS: 4जीबी रैम और इनफिनिटी डिसप्ले वाले सैमसंग गैलेक्सी जे6 की कीमत में हुई कटौती|
→ सैमसंग की ओर से मई महीने में भारतीय बाजार में गैलेक्सी जे6 और गैलेक्सी जे8 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। गैलेक्सी जे6 जहां दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है वहीं गैलेक्सी जे8 एक ही वेरिएंट में बाजार में उतारा गया है। गैलेक्सी जे6 के 3जीबी रैम/32जीबी मैमोरी वेरिएंट को जहां 13,990 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था वहीं फोन का 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी वेरिएंट 16,490 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं अब अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सल जे6 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है।
→ सैमसंग गैलेक्सी जे6 की कीमत में कटौती की खबर रिटेलर महेश टेलीकॉम द्वारा ट्वीट करके दी गई है। इस ट्वीट में बताया गया है कि गैलेक्सी जे6 का 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी वेरिएंट पहले जहां 16,490 रुपये में मिलता था वहीं अब इस फोन को 15,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यानि कंपनी की ओर से इस फोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है।
सैमसंग गैलेक्सी जे6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
→ Display – 5.60-inch
→ Processor – 1.6GHz octa-core
→ Front Camera – 8-megapixel
→ Resolution – 720×1480 pixels
→ RAM – 3GB
→ OSAndroid – 8.0
→ Storage – 32GB
→ Rear Camera – 13-megapixel
→ Battery Capacity – 3000mAh