गैलेक्सी एम सीरीज़ के अपनी एंट्री से पहले ही टेक बाजार में सुर्खियां बटोर ली थी क्योंकि यह सीरीज़ सैमसंग की मौजूदा गैलेक्सी जे व गैलेक्सी ऑन सीरीज़ को रिप्लेस करने वाली है। सैमसंग इंडिया इस बात की ऑफिशियल घोषणा कर चुकी है कि कंपनी की गैलेक्सी एम सीरीज़ आने वाली 28 जनवरी को भारत में दस्तक दे देगी। लेकिन हम लॉन्च से 10 दिन पहले ही आपके लिए पूरी डिटेल लेकर आए हैं कि इस दिन कौन-सा फोन लॉन्च होगा और इसमें क्या खास फीचर्स होंगे।
samsung galaxy m20 के फीचर्स
1.इस फोन को 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.13-इंच की सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है।
2.भारत में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी व 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगी।
3.एंडरॉयड 9 पाई के साथ यह फोन सैमसंग के ही एक्सनोस 7885 पर पेश किया जा सकता है जो 1.5गीगाहट्र्ज क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर पर रन करेगा।
4.गैलेक्सी एम20 के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
5.सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
6.पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम20 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
7.गैलेक्सी एम20 की कीमत 15,000 रुपये के करीब हो सकती है।