कोरिया की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपनी Galaxy M30s आज भारत मं लॉन्च करेगी। जो कि Galaxy M30 का अपडेट वर्जन है।
कंपनी ने यह पहले ही कंफर्म कर दिया था कि Samsung Galaxy M30s में सुपर अमोलेड डिस्प्ले होगा। साथ ही इसमें नया एक्सनॉस 9611 SoC दिया जाएगा।
यह पहले ही कंफर्म था कि इसमें 6,000mAh की बैटरी होगी, जो कि अब तक स्मार्टफोन की बैटरी में से एक होगी। इसकी डिजाइन पहले वाले Galaxy M30 के समान ही वाटरड्रॉप नोच और ट्रिपल रियर कैमरा जैसी होगी। कंपनी इसकी लॉचिंग फैसबुक और यूट्यूब पर लाइव करेगी।
फीचर्स
सैमसंग ने पहले ही कंफर्म किया कि Galaxy M30s प्रमुख फीचर्स के लॉन्च के समय जारी किए जाएंगे। कंपनी ने इस स्मार्टफोन नें 6.4 इंच की सुपर अमोलेड इनफिन्टी-यू (Super AMOLED Infinity-U) डिस्प्ले होगी। साथ ही इसमें 6,000mAh की बड़ी पावर की बैटरी होगी।
Galaxy M30s में नया एक्सानॉस 9611 एसओसी (Exynos 9611 SoC) दिया गया जाएगा जो कि Exynos 9610 SoC के अपडेट वर्जन है, इसको Galaxy A50 में दिया गया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सैंसर से लेस होगा।
इसमें सैमसंग गलैक्सी (Samsung Galaxy) M30s में एंड्रॉयड 9 पाई होगा। इसमें 64 जीबी और 128 जीबी इंटरनेल स्टोरेज के लिए क्रमशः 4 जीबी और 6 जीबी रैम का विकल्प होगा। जबकि इसके सोफ्टवेयर को हैंडल करने के लिए एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित One UI होगा।
कैमरा
Samsung Galaxy M30s में रियर में तीन कैमरे होंगे, जिसमें f/2.0 लेंस के साथ 48 मैगापिक्स का प्राइमेरी, f/2.2 अपर्चन के साथ 5 मैगापिक्सल का डेफ्ट सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मैगापिक्सल की सुपर वाइड एंगल कैमरा होगा। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए Galaxy M30s में 24 मैगाफिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
Samsung Galaxy M30s Full Specifications
Brand : Samsung
Model : Galaxy M30s
Screen size (inches) : 6.40
Battery capacity (mAh) : 6000 (Non-Removable)
Processor : 1.7GHz octa-core (4×1.7GHz + 4×2.3GHz)
Processor : Samsung Exynos 9611
RAM : 4GB and 6GB
Internal storage : 64GB and 128GB
Camera
Rear camera 48-megapixel (f/2.0) + 5-megapixel (f/2.2) + 8-megapixel (f/2.2)
Front camera 24-megapixel
Software
Operating system : Android 9 Pie
Skin : One UI