नई दिल्ली| आज इस खबर में हम आपको SAMSUNG के बेहद ही शानदार स्मार्टफोन SAMSUNG GALAXY M31 के बारे में बताएगे| यह स्मार्टफोन आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा| इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इस स्मार्टफोन का कैमरा और प्रोसेसर हैं| चलिए अब हम आपको इस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन बताते हैं-
गैलेक्सी एम31 हाथ में पकड़ने में आरामदायक लगता है। इसकी साइड थोड़ी घुमावदार हैं, जिससे फोन की ग्रिप अच्छी बनती है। सैमसंग ने डिवाइस के दायीं ओर पावर और वॉल्यूम बटन दिए हैं। पावर बटन तक अंगूठे की पहुंच बनाना आसान है, लेकिन वॉल्यूम बटन को बेहतर जगह सेट किया जा सकता था। बायीं ओर सिम ट्रे है जो हमारी रिव्यू यूनिट में अच्छी तरह से बंद नहीं हो रही थी। Galaxy M31 में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, प्राइमरी माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर सभी विकल्प नीचे सेट किए गए हैं। इसकी ऊपरी तरफ केवल सेकेंडरी माइक्रोफ़ोन दिया गया है।
Samsung Galaxy M31 में एक बड़ी 6,000 एमएएच बैटरी दी गई है और इसका वज़न 191 ग्राम है। बड़ी बैटरी होने से निश्चित तौर पर डिवाइस भारी महसूस होता है। सैमसंग ने बॉक्स में एक 15W चार्जर भी दिया है
Samsung Galaxy M31 specifications, features-
- डिस्प्ले – 6.40 इंच
- प्रोसेसर – सैमसंग एक्सीनॉस 9611
- फ्रंट कैमरा – 32-मेगापिक्सल
- रियर कैमरा – 64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
- रैम – 6 जीबी
- स्टोरेज – 128 जीबी
- बैटरी क्षमता – 6000 एमएएच
- ओएस – एंड्रॉ़यड
- रिज़ॉल्यूशन – 1080