सैमसंग के लेटेस्ट नोट डिवाईस को लेकर बहुत समय से लीक्स सामनें आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही यह स्मार्टफोन यूएस फेडरल कम्यूनिकेशंस कंमीशन (एफसीसी) पर प्रदर्शित हुआ था जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कंपनी जल्द ही गैलेक्सी नोट 9 को टेक मार्किट में पस्तुत करने वाली है। वहीं अब नोट 9 के लॉन्च से जुड़ी अफवाहों को स्टॉप करते हुए सैमसंग ने स्वयं गैलेक्सी नोट 9 की पस्तुत की दिनाक सर पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने बता दिया है कि अगस्त महीने की 9 तारीख को सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 पर से पर्दा उठा दिया जाएगा।
samsung galaxy note 9 के फीचर्स
1.इस डिवाईस को 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली क्यूएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है।
2.161.9 x 76.3एमएम डायमेंशन के साथ इस फोन की मोटाई 8.8एमएम तक होगी तथा फोन को 6.3-इंच तक की स्क्रीन पर पेश किया जाएगा।
3.सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन अलग–अलग बाजारों में एक्सनॉस 9810 या फिर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेगा।
4.सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को दो रैम वेरिएंट में पेश किया जा सकता है जिनमें 8जीबी तथा 6जीबी के रैम आॅप्शन उपलब्ध होंगे।
5.वहीं फोन में 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है।
6. पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी नोट 9 में 3,850एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।