Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Samsung Galaxy Note 9 lonch in india - नए पावरफुल गैलेक्सी नोट9 ने इंडिया में किया डेब्यू - Sabguru News
होम Business नए पावरफुल गैलेक्सी नोट9 ने इंडिया में किया डेब्यू

नए पावरफुल गैलेक्सी नोट9 ने इंडिया में किया डेब्यू

0
नए पावरफुल गैलेक्सी नोट9 ने इंडिया में किया डेब्यू
Samsung Galaxy Note 9 lonch in india
Samsung Galaxy Note 9 lonch in india
Samsung Galaxy Note 9 lonch in india

गुरुग्राम भारत । सैमसंग इंडिया ने आज अपना सबसे पावरफुल नोट गैलेक्सी नोट9 लॉन्च किया। इस शानदार इवेंटको सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स केआईटी और मोबाइल कम्युनिकेशंस डिविज़न के प्रेसिडेंट और सीईओए डीजे कोह ने प्रस्तुत किया। इवेंट मेंमीडियाए नोट फैन्स और पार्टनर्सशामिल हुएए श्री कोह ने पूरे भारत से चुने गए कुछखास नोट फैन्स को गैलेक्सी नोट9 डिवाइस का पहला लॉट तोहफे के तौर पर दिया।

गैलेक्सी नोट सीरीज़ को सैमसंग के लेटेस्ट इनोवेशन्स पेश करने के लिए पहचान मिली है।नए गैलेक्सी नोट9को इस लेगेसी पर तैयार किया गया हैय नएएस पेन के साथए जो प्रेज़ेंटेशन और सेल्फी लेने के लिए रिमोट कंट्रोल की तरह काम करता हैएसैमसंग का अभी तक का सबसे इंटेलिजेंट कैमरा और सैमसंग डेक्स और एचडीएमआई केबल1की मदद से मिलने वाले पर्सनल कंप्यूजटर जैसे एक्स पीरियंस के साथ यह प्रीमियम स्मार्टफोन बेहद ही शानदार परफॉर्मेंस देता है।

इस मौके पर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के आईटी और मोबाइल कम्युनिकेशंस डिविज़न के ग्लोबल प्रेसिडेंट और सीईओए डीजे कोह ने कहाए ष्भारत के 70ए000 कर्मचारियों की तरफ से गैलेक्सी नोट9 को पेश करने पर मुझे बेहद खुशी है। 1995 मेंसैमसंग की देश में एंट्री के बाद से हम भारत के साथ आगे बढ़े हैं और आज हम सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले मोबाइल ब्रैंड हैं। उन्होंने आगे कहाए ष्नोट फैन्ससैमसंग के सबसे ज़्यादा लॉयल हैंए हमें पता है कि उन्हें सब कुछ चाहिए ताकि वहकाम और खेल से ज़्यादा से ज़्यादा हासिल कर सकेंए और गैलेक्सीि नोट9 इकलौता ऐसा फोन है जो उनकी व्यरस्त जिंदगी के साथ लय बनाए रख सकता है।ष्

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंटए आसिम वारसी ने कहाए ष्गैलेक्सी नोट9 एक सुपर पावरफुल डिवाइस है जिसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अपने फोन से ज़्यादा अपेक्षा रखते हैं। मेरे लिएए गैलेक्सी नोट9 लैपटॉपए मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइसए पावर बैंकए एक्सटर्नल हार्ड ड्राइवए गेमिंग कंसोलए डीएसएलआर कैमरा और एक सेल्फी स्टिक की पावर का कॉम्बिनेशन है। और यह फोन यही सब प्रदान करेगा उस हर कंस्यूमर जो नए नोट को अपने लिए चुनेंगे।

पूरे दिन करेगा परफॉर्म लोग अपने लगभग हर काम के लिए अपने स्मा र्टफोन्स पर निर्भर रहते हैं दृ पूरे दिनए हर दिन। उन्हेंन एक ऐसे फोन की ज़रूरत है जो अपने आसपास रिचार्ज आउटलेट खोजे बिना उनका साथ निभाएए उनकी अगली फोटो के लिए स्टोपरेज स्पेस बनाने के लिए पिक्चनर्स को डिलीट करने की ज़रूरत न पड़ने देए फ्लाइट लेने से पहले वीडियो डाउनलोड हो जाने का बेचैनी से इंतज़ार न कराएए या फिर गेम खेलते समय किसी लैग टाइम को झेलने के लिए तैयार रहे।

उन्हें एक ऐसे फोन की ज़रूरत है जो उन्हेंम निराश न करे और गैलेक्सी नोट9 डिलीवर करता है।

* पूरे दिन चलने वाली बैटरीरू गैलेक्सीं नोट9 की 4ए000उ।ी बैटरीए फ्लैगशिप गैलेक्सी फोन में आने वाली अब तक की सबसे बड़ी बैटरी हैए जिसे सुबह से लेकर रात तक पूरे दिन बातचीत करनेए टेक्ट् ब भेजनेए गेम्स खेलने और फिल्मेंट देखने के लिए इस्ते्माल किया जा सकता है।

* ज़्यादा स्टोएर करेंए कम डिलीट करेंरू गैलेक्सी‍ नोट9 दो इंटर्नल स्टोएरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध् हैदृ 128ळठ या 512ळठ में से आप चुन सकते हैं। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से गैलेक्सीह नोट9 1ज्ठ स्पेस के साथ तैयार हो जाता हैए जिसकी वजह से यह जानकर मन को बेहद सुकून मिलता है कि फोन में फेवरेट फोटोए वीडियो और एप्सज के लिए पर्याप्त जगह है।

* स्पी ड और पावररू गैलेक्सीय नोट9 शानदार 10दउ प्रोसेसर के साथ एक सुपर पावरफुल स्मासर्टफोन है और स्लो हुए बिना स्ट्रीीम और डाउनलोड करने के लिए मार्केट में मौजूद सबसे ज्याजदा तेज़ नेटवर्क स्पीनड ;1ण्2 गीगाबिट्स प्रति सेकेंड तकद्ध को सपोर्ट करता है। गैलेक्सीा नोट9 में एक इंडस्ट्री लीडिंग और सैमसंग द्वारा विकसित किया गया वॉटर कार्बन कूलिंग सिस्टनम मौजूद है और ऑन.डिवाइस एआई.आधारित परफॉर्मेंस एडजस्टिंग एलोग्रिदम शामिल है जो पावरफुल और स्टेहब्ला परफॉर्मेंस देता है।

रिमोट के जैसा एस पेन
एस पेनए नोट सीरीज़ का सिग्ने‍चर फीचर है दृ इसी से ही यूज़र्स ने अपना नाम बनाया है और सैमसंग ने इस धारणा का विस्तार किया है कि एक स्मार्टफोन क्या कुछ कर सकता है। जिसकी शुरुआत लिखने और चित्र बनाने के लिए की गईए आज उनके हाथों को पहले सेज़्यादा पावर और कंट्रोल दे रहा है।

अब ब्लूनटूथ लो.एनर्जी ;ठस्म्द्ध स्पोदर्ट के साथए नया एस पेनए नोट को इस्तेऔमाल करने का एक नया तरीका सामने लेकर आया है। बस एक क्लिक के साथए अब सेल्फी और ग्रुप पिक्चसर खींचनाए स्लाइड्स पेश करनाए वीडियो को प्ले और पॉज़ करना मुमकिन है। एस पेन एक रिमोट की तरह ही काम करता है जिससे आप अपना फोन कंट्रोल कर सकते हैं। डेवलपर्स इस साल के अंत तक एस पेन के नएए एडवांस्ड ठस्म् फंक्शतन को एप्स के साथ इंटीग्रेट कर सकते हैं।

इंटेलिजेंट कैमरा जो पिक्चसर को बनाता है परफेक्टल
एक ऐसी पिक्चैर खींचना मुश्किल हो सकता है जो ठीक वैसी दिखाई दे जैसी किसी प्रोफेशनल ने खींची हो दृ लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। नई क्षमताओं वाले सैमसंग के इंडस्ट्रीं लीडिंग कैमरा टेक्नोैलॉजी पर बना गैलेक्सीा नोट9ए परफेक्टक पिक्चीर खींचने के काम को बेहद आसान बना देता है।

* सीन ऑप्टिममाइज़ररू गैलेक्सीस नोट9 का कैमरा सैमसंग का अभी तक का सबसे स्मारर्ट कैमरा है। यह एक फोटो के एलीमेंट्सए जैसे दृश्यक और व्य9क्तिकी पहचान करने के लिए इंटेलिजेंस का इस्तेोमाल करता हैए उसे ऑटोमैटिकली अपनी 20 में से एक कैटेगरी में बांटता है और कैटेगरी के आधार पर तुरंत उसे ऑप्टिेमाइज़ करता है। नतीजाए बोल्ड कलर्स और डायनामिक डेफिनेशन वाली शानदार फोटो।

* फ्लौ डिटेक्शेनरू पहला शॉट हमेशा सही नहीं आता हैए लेकिन गैलेक्सीस नोट9 अपने यूज़र को उसके बारे में बता देता हैए ताकि वो बिना उस पल को गवाएं दूसरी पिक्चतर खींच सकें। अगर इमेज धुंधली हैए व्यफक्ति की आंखें झपक गई हैंए लेंस पर धब्बाक है या बैकलाइट से इमेज की क्वॉैलिटी पर असर पड़ रहा है तो तुरंत आपको स्क्रीन पर एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

* पावरफुल कैमरारू एडवांस्ड इंटेलिजेंस फीचर्स और लीडिंग प्रीमियम हार्डवेयर के यूनीक कॉम्बिनेशन के साथए गैलेक्सीए नोट9 का कैमरा मार्केट में सर्वश्रेष्ठू है। यह नॉयस रिडक्शनन टेक्नो लॉजी और डुअल अपर्चर लेंस के साथ आता हैए जो इंसान की आंखों की तरह लाइट के साथ एडजस्ट करता है। लाइट की स्थिति कैसी भी होए गैलेक्सीत नोट9 का बेहतरीन कैमरा हर बार एकदम क्रिस्टतल.क्लिगयर शॉट देता है। आप इससे 960 चिे पर सुपर.स्लो मोशन वीडियो भी बना सकते हैं।

प्रीमियम एक्स्पीरियंसरू वर्क से प्ले तक
इन्फिनिटी डिस्ले‍मोश सैमसंग की डिज़ाइन हेरिटेज की आधारशिला हैए और गैलेक्सी नोट9 में नोट सीरीज़ का अभी तक का सबसे बड़ा एज.टू.एज डिस्लेटेज है। 6ण्4.इंच सुपर एमोलेड इन्फिनिटी डिस्ले क एक शानदार इमर्सिव मल्टीिमीडिया एक्स्पीरियंस देता है। गैलेक्सीी नोट9 की इन्फिनिटी डिस्ले क की शान बढ़ाते हैं स्टीीरियो स्पी्करए जिन्हेंै ।ज्ञळ द्वारा ट्यून किया गया हैए और जो एक बेहतरीन अनुभव देने के लिए डोल्बी़ एटमॉस इमर्सिव ऑडियो प्रदान करने की क्षमता रखते हैं। मोबाइल वीडियो इससे पहले कभी भी इतनी बेहतर दिखाई या सुनाई नहीं दी हैए जितनी गैलेक्सीी नोट9 में देती है। यूट्यूब ने गैलेक्सी् नोट9 को एक सिग्नेमचर डिवाइस का नाम दिया है जो बेस्ट.इन.क्लास यूट्यूब एक्सैपीरियंस देता है।

गैलेक्सीी नोट9 सैमसंग क्मग्के साथ एक पर्सनल कंप्यूनटर जैसा एक्स पीरियंस भी देता है। यूज़र्स अपनी प्रेज़ेंटेशन पर काम कर सकते हैंए फोटो एडिट कर सकते हैंए और अपने मनपसंद शो देख सकते हैं। पर्सनल कंप्यूहटर जैसा यह एक्संपीरियंस फोन के ज़रिए मिलता हैए जिसमें आसानी से कैरी किए जाने वाले भ्क्डप् एडेप्टटर्स के साथ बस टीवी या मॉनिटर को कनेक्ट करना होता है।

मॉनिटर के साथ कनेक्टभ् किए जाने पर गैलेक्सी नोट9 एक वरचुअल डेस्ककटॉप को पावर कर सकता है और साथ ही डुअल मोड के साथ एक दूसरीए पूरी तरह से फंक्शनल स्क्रीकन के रूप में भी काम कर सकता है। वीडियो देखते हुए यूज़र्स एस पेन के साथ नोट्स बना सकते हैंए या गैलेक्सीा नोट9 का राइट.क्लिक करनेए ड्रैग और ड्रॉप करने के लिए ट्रैकपैड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और मॉनिटर पर मल्टिेपल विंडोज़ का उपयोग कर सकते हैं। इतना ज़्यादा प्रोडक्टिव बनना कभी भी इतना आसान नहीं था।

फ्लैगशिप
कई प्रीमियम गैलेक्सीभ टेक्नो लॉजीनोट9 के साथ आती हैंरू फास्टप वायरलेस चार्जिंगए प्च्68 वाटर और डस्टम रेज़िस्टेंसए हाइब्रिड डुअल सिम और सैमसंग सर्विस जैसे सैमसंग हेल्थ् और सैमसंग पे। गैलेक्सी‍ नोट9 में सैमसंग का भरोसेमंदए डिफेन्सस.ग्रेड नॉक्स सिक्योजरिटी प्लेदटफॉर्म और बायोमेट्रिक सिक्योररिटी ऑप्शनन. फिंगरप्रिंट स्कैडनिंगए आइरिस स्कैकनिंग और फेशियल रेकोग्निशन कैपेबिलिटीज़ शामिल हैंए जिससे ज़रूरी जानकारी सुरक्षित रखी जा सके।

उपलब्धता और ऑफर्स
गैलेक्सी नोट9 भारत में 24 अगस्त से उपलब्ध होगा। इसका 128ळठ वेरिएंट67ए900 रुपयेऔर 512ळठ वेरिएंट 84ए900 रुपये में खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी नोट9 मिडनाइट ब्लैएक और मेटैलिक कॉपर कलर में मैचिंग एसपेन के साथ उपलब्ध होगा और ओशन ब्लूि कलर वेरिएंट पीले रंग के एस पेन के साथ मौजूद होगा।

पेटम मॉल ;च्ंलजउद्धसे या एचडीएफसी ;भ्क्थ्ब्द्ध बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के ज़रिए स्मार्टफोन खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 6ए000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।सैमसंग अपग्रेड प्रोग्राम के तहतउपभोक्ता अपने पुराने डिवाइस के बदले में 6ए000 रुपये का एक्सचेंज बोनस प्राप्त कर सकते हैंए जब अब कोई भी एंड्रायड फोन देकर किया जा सकता है।

टेलीकॉम ऑपरेटर पार्टनर्स के ऑफर
* सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 ;128ळठद्ध एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर सिर्फ7ए900रुपये की डाउन पेमेंट और 2ए999 रुपये की ईएमआई पर उपलब्ध होगाए जिसे मंथली पोस्टपेड प्लान के साथ जोड़ा गया है।

* नए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 पर 499 रुपये या 799 रुपये के इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान वाले एयरटेल ग्राहकों को 30 बिलिंग साइकिल के लिए हर महीने 75ळठ 3ळध्4ळ डाटा मिलेगा।

* सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 पर वोडाफोन के ग्राहकों को 999 रुपये और उससे ज़्यादा का रेड पोस्टपेड प्लान लेने पर 12 महीने के लिए मुफ्त नेटफ्लिक्स सदस्यता दी जाएगी।

* जियो का उपयोग करने वाले ग्राहकए जियो पोस्टपेड पर 30 दिनों के अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक ;वॉयस एंड डाटाद्ध का आनंद ले सकते हैंए विशेष रूप से गैलेक्सी नोट9 पर 5ए000 रुपये की लागत पर।

सैमसंग इलेक्ट्रॉ निक्स कंपनी लिमिटेड के बारे में
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी नवीनतम खोज और तकनीकों से दुनिया को प्रेरित करता है और भविष्य को नया रूप देता है। कंपनी टीवीए स्मार्टफोनए वियरेबल डिवाइसए टैबलेटए कैमराए डिजिटल अप्लाएंसए मेडिकल इक्विपमेंटए नेटवर्क सिस्टम और सेमीकंडक्टर और एलईडी सॉल्यूशन्स के क्षेत्र की दुनिया को फिर से परिभाषित करती रहती है।