सैमसंग इंडिया ने पिछले हफ्ते ही जानकारी दी थी कि कंपनी भारत में अपनी गैलेक्सी आॅन सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन पस्तुत करने जा रही है। वहीं आज सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी आॅन6 को भारतीय मार्किट में लॉन्च केर दिया है। सैमसंग की ओर से गैलेक्सी आॅन6 को 14,490 रुपये के मूल्य पर भारतीय मार्किट में पस्तुत किया है। यह फोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव बिकेगा तथा साथ ही इसे सैमसंग शॉप से भी खरीदा जा सकता है।
samsung galaxy on6 के फीचर्स
1.गैलेक्सी आॅन6 को 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर पेश किया है।
2.इस फोन में 5.6-इंच की एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिसप्ले दी गई है, जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है।
3.सैमसंग का यह फोन एंडरॉयड ओरियो आधारित है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एक्सनॉस 7870 चिपसेट पर रन करेगा।
4.वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली टी830 जीपीयू मौजूद है।
5.सैमसंग ने अपने इस फोन को 4जीबी की रैम मैमोरी से लैस कर बाजार में उतारा है।
6.फोन में 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
7.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
8.सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो एलईडी फ्लैश से लैस है।
9.सैमसंग गैलेक्सी आॅन6 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई के साथ ही चैट ओवर वीडियो फीचर भी सपोर्ट करता है।
10.फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फेस अनलॉक तकनीक से लैस है।
11.पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी आॅन6 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
12.इस फोन को 5 जुलाई से ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में 14,490 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।