सैमसंग को लेकर खबर आई थी कि कंपनी ने गैलेक्सी सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी जे8 और गैलेक्सी जे6 की रिकॉर्ड सेल के चलते इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में पहला स्थान हासिल किया है। सैमसंग शाओमी को हराते हुए नंबर वन पॉजिशन पर काबिज हुई है। लंबे समय बाद हाथ लगी इस सफलता को सैमसंग खोना नहीं चाहती। और इसी प्रयास में कंपनी भारतीय मार्किट में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग आने वाली 3 अगस्त को भारत में ईवेंट का अयोजन करने वाली है जिसके मंच से कंपनी का नया प्रोडक्ट इंडिया में कदम रखेगा।
samsung galaxy on8 के फीचर्स
1.इस फोन में 4जीबी की रैम मैमोरी दी जाएगी तथा फोन 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च होगा।
2.सैमसंग गैलेक्सी आॅन8 में 6-इंच की एचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले देखने को मिल सकती है।
3.एंडरॉयड ओरियो आधारित यह फोन आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर रन करेगा।
4.गैलेक्सी आॅन8 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर होंगे।
5.सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
6.सैमसंग गैलेक्सी आॅन8 (2018) में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
7.पावर बैकअप के लिए इसमें 3,500एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।