साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग अपने गैलेक्सी एस10 5जी की बिक्री दक्षिण कोरिया में इसी सप्ताह 5 अप्रैल 2019 से शुरू कर रही है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 5जी की सेल की जानकारी कंपनी ने खुद दी है। हालांकि, कंपनी ने डिवाइस की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
samsung galaxy s10 5g के फीचर्स
1.सैमसंग गैलेक्सी एस10 5जी में 6.7-इंच का डिसप्ले दिया गया है।
2.फोन में आपको कर्व्ड डायनेमिक सुपर एमोलेड स्क्रीन मऔर यह 1440 x 3040 पिक्सल रेजल्यूशन वाले क्वाड एचडी स्क्रीन मिलेगी।
3.इस फोन को आईपी68 सर्टिफिकेशन प्राप्त है जो इसे धुल व पानी अवरोधक होने का भरोसा देता है।
4.यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.8 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
5.इसके साथ ही 8जीबी और 12जीबी की रैम मैमोरी है। फोन में 512जीबी 1टीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
6.सैमसंग गैलेक्सी एस10 5जी में 12-मेगापिक्सल 77 डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा के साथ 2पीडी ऑटोफोकस और ओआईएस सपोर्ट दिया गया है।
7.इसके अलावा इसमें 16-मेगापिक्सल का 123 डिग्री अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस के साथ फिक्ड फोकस और अपर्चर एफ/2.2 है।
8.पावर बैकअप के लिए सैमसंग ने इसे 4,500 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया है। यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।