Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Samsung GALAXY TAB S6 Launch in india Know its features - Sabguru News
होम Business SAMSUNG GALAXY TAB S6 हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

SAMSUNG GALAXY TAB S6 हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

0
SAMSUNG GALAXY TAB S6 हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स
Samsung GALAXY TAB S6 Launch Know its features
Samsung GALAXY TAB S6 Launch Know its features
Samsung GALAXY TAB S6 Launch
Know its features

Samsung Galaxy Tab S6 |सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 में 10.5 इंच का WQXGA सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और जान फूंकने के लिए 7,040 एमएएच की बैटरी दी गई है। डिवाइस में 10.5 इंच की WQXGA सुपर AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसे रिफ्रेश्ड S पेन के साथ लाया गया है और इसमें बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव के लिए चार स्पीकर दिए गए हैं। इसकी कीमत 649 डॉलर यानी करीब 44,780 रुपये से शुरू होती है । 

स्पेसिफिकेशन्स-

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 में 10.5 इंच का WQXGA सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और इसमें 64 बिट वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट में 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक स्टोरेज है। लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर इसमें किस प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाना संभव होगा।

कैमरा सेटअप-

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 में दो रियर कैमरे दिए गए हैं- एक 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स-

टैबलेट में 7,040 एमएएच की बेटरी दी गई है। एस पेन में 0.35mah की बेटरी है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, ऐसा कहा जा रहा है कि केवल 10 मिनट चार्ज होने पर यह 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आएगी। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, वाई-फाई डायरेक्ट और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है। सिक्योरिटी के लिए टैबलेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 की लंबाई-चौड़ाई 244.5×159.5×5.7 मिलीमीटर और वज़न 420 ग्राम है।