Samsung Book S लैपटॉप । Samsung Galaxy Book S लैपटॉप लॉन्च किया है जिसे यह काफी हल्का, अल्ट्रा थिन औऱ कनेक्टेड लैपटॉप बताया जा रहा है । कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8cx प्रोसेसर से लैस किया है। सैमसंग गैलेक्सी बुक S की खास बात यह है की इसकी बैटरी 23 घंटे तक चलती है।
यह लैपटॉप गैलेक्सी बुक 2 पर आधारित है । कंपनी ने इस लैपटॉप की के बारे में कहा है कि यह 40 फीसदी बेहतर परफॉर्मेंस और और 80 फीसदी बेहतर ग्राफिक्स देता है।
सैमसंग गैलेक्सी बुक S लैपटॉप की शुरुआती कीमत 999 USD यानी लगभग 71,000 रुपये है। यह लैपटॉप कुछ सेलेक्टेड मार्केट में ही है । यह लैपटॉप अर्थी गोल्ड और मर्करी ग्रे शेड में अवेलेबल है। हालांकि, भारत में इस लैपटॉप के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।