लखनऊ। सैमसंग इण्डिया ने गुरूवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गैलेक्सी स्मार्टफोन्स की नयी श्रृखंला बाजार में उतारी।
सैमसंग इण्डिया के उप महाप्रबंधक अक्षय गुप्ता ने पत्रकारों से कहा कि गैलेक्सी ए स्मार्टफोन नए एक्शन फोन हैं जिन्हें खासतौर पर युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।
आज की पीढी हर स्थान पर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करती है, ऐसे में गैलेक्सी ए उन्हें अल्ट्रा-वाईड, स्लो-मोड एवं हाइपरलैप्स मोड में वीडियो शूट करने की आज़ादी देता है। यह फीचर्स रियल टाईम कंटेंट क्रिएशन और शेयरिंग के साथ उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन का नया अनुभव प्रदान करेंगे।
उन्होने बताया कि यह डिवाइसेज़ स्मार्टफोन के अनुभव को नए स्तर तक लेकर जाएंगी तथा नेक्स्ट जनरेशन इन्फीनिटी डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा एवं पावरफुल बैटरी के साथ उपभोक्ता को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेंगी। खासतौर पर युवा उपभोक्ताओं के लिए पेश किए गए फीचर्स से युक्त नई गैलेक्सी ए सीरीज़ इस सेगमेन्ट में पहली बार पेश किए गए फीचर्स से युक्त होगी।
अक्षय ने बताया कि गैलेक्सी ए 50 गैलेक्सी ए ब्राण्ड का नया एडीशन है जो उद्योग जगत के अग्रणी और बेजोड़ फीचर्स पेश करता है। ट्रिपल रियर कैमरा, नेक्स्ट-जनरेशन इन्फीनिटी-व्यू डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी से युक्त गैलेक्सी ए 50 बेहतरीन डिवाइस है जो आपको आपकी दुनिया के साथ जोड़े रखता है। गेलेक्सी ए50 का पावरफुल नया ट्रिपल रियर कैमरा 8 एमपी अल्ट्रावाईड लैंस के साथ 123 डिग्री व्यू देता है।
इसके अलावा गैलेक्सी ए30 एडवान्स्ड कैमरा फीचर्स जैसे ड्यूल कैमरा और अल्ट्रा वाईड एंगल लैंस के साथ बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। अपनी पावरफुल 4ए000 बैट्री, 15 वाॅट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलाॅजी के साथ स्मार्टफोन आपको हर समय कनेक्टेड बनाए रखता है। 6.4 इंच सुपर अमोल्ड इन्फीनिटी-व्यू डिस्प्ले साथ यह गेमिंग, वीडियोज़, मल्टी टास्किंग और ब्राउजिंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है।
गैलेक्सी ए10 6.2 इंच एचडी प्लस इन्फीनिटी वी डिस्प्ले, एफ 1.9 से युक्त 13 एमपी रियर कैमरा और फेस रिकाॅगनिशन से युक्त 5 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ आता है।