जयपुर। देश की प्रमुख मोबाइल निर्मात्री कंपनी सेमसंग ने मंगलवार को आकर्षक फीचर के साथ चार नए मोबाईल स्मार्टफोन लांच किए हैं।
कंपनी के निदेशक जय प्रकाश मीना ने बताया कि कंपनी द्वारा स्मार्टफोन की श्रंखला में जारी किए गए गैलेक्सी जे 6, गेलेक्सी जे 8, गेलेक्सी ए 6 तथा गैलेक्सी ए 6 प्लस फोन सुपर एमोलेड डिस्प्ले और ज्यादा ब्राउजिंग स्पेश प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि इन मोबाइल फोनों में इन्फिनिटी डिजायन एवं डिवाइस का साइज बढाए बगैर ही उपभोक्ता 15 फिसदी अधिक बडा डिस्प्ले मिलेगा। उन्होंने बताया कि इन मोबाईल की प्रमुख विशेषता डुयल रियर कैमरा है जिसकी मदद से उपभोक्ता व्यावसायिक श्रेणी के फोटों आसानी से ले सकेंगे और खुद को अलग अंदाज में पेश कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि कंंपनी का मैक फार इंडिया इनोवेशन चैट ओवर वीडियो आज की युवा पीढी को चेैटिंग के दौरान भी बेहतरीन अनुभव देगा।
उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा लांच की जा रही इन चार श्रेणियों के मोबाइल खरीद पर आर्कषक ऑफर प्रदान किए हैं जिसके तहत 30 जून तक खरीद करने पर उपभोक्ता आईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड और पेटीएम के माध्यम से ए 6 प्लस और ए 6 पर तीन हजार रूपए तथा जे 8 तथा जे 6 की पर 1500 रूपए का कैश बैक पा सकेंगे।