Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
SAMSUNG का यह शानदार स्मार्टफोन आज होगा लांच, जल्द ही बिक्री शुरू होगी मार्केट में - Sabguru News
होम Breaking SAMSUNG का यह शानदार स्मार्टफोन आज होगा लांच, जल्द ही बिक्री शुरू होगी मार्केट में

SAMSUNG का यह शानदार स्मार्टफोन आज होगा लांच, जल्द ही बिक्री शुरू होगी मार्केट में

0
SAMSUNG का यह शानदार स्मार्टफोन आज होगा लांच, जल्द ही बिक्री शुरू होगी मार्केट में
Samsung new Smartphone S9 and S9+ will launch today
Samsung new Smartphone S9 and S9+ will launch today
Samsung new Smartphone S9 and S9+ will launch today

सबगुरु न्यूज़ | काफी लंबे समय से देश में चर्चा का विषय बना हुआ सैमसंग गैलेक्सी S9 आज बाजार में दस्तक देने वाला है। इस स्मार्टफोन को आज भारत में सार्वजनिक तौर पर लांच कर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी एस9प्लस को भी बाजार में लांच किया जा सकता है।

आपको बताते चले कि इसका अनावरण कंपनी ने पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में किया था। सैमसंग के इन फ्लैगशिप डिवाइसों की प्री-बुकिंग देश में 26 फरवरी से शुरू हुई थी। गैलेक्सी S9 और S9+ का 64 जीबी संस्करण काले, नीले और बैंगनी रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा तथा दोनों डिवाइसों का 256 जीबी संस्करण केवल काले रंग में उपलब्ध होगा।

अमेरिका में गैलेक्सी S9 की कीमत 720 डॉलर (करीब 47,000 रुपये) और S9+ की कीमत 840 डॉलर (करीब 54,000 रुपये) है। वैश्विक बाजारों में गैलेक्सी S9 और S9+ की बिक्री 16 मार्च से शुरू हुई थी। हालांकि भारतीय बाजार में इन डिवाइसों के कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन गैलेक्सी S9 की कीमत करीब 720 डॉलर और S9+ की कीमत 840 डॉलर होने की उम्मीद है। गैलेक्सी S9 और S9+ में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। S9 में 3,000 एमएएच की तथा S9+ में 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है।

Samsung Galaxy A8+ : 6जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज, तस्वीरें बेहतरीन

SAMSUNG GALAXY J7 PRIME vs SAMSUNG GALAXY J7 MAX, जानिए कौन है बेहतर

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो