Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Samsung QLED 8K TV launched in india that starts from Rs 11 lakhs to Rs 60 lakhs-सैमसंग ने लॉन्च किया 60 लाख रुपए का QLED 8K TV - Sabguru News
होम Business सैमसंग ने लॉन्च किया 60 लाख रुपए का QLED 8K TV

सैमसंग ने लॉन्च किया 60 लाख रुपए का QLED 8K TV

0
सैमसंग ने लॉन्च किया 60 लाख रुपए का QLED 8K TV

नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना सबसे महंगा अत्याधुनिक क्यूएलईडी 8 के टेलीविजन लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 60 लाख रुपए तक है।

कंपनी ने यहां कहा कि क्यूएलईडी 8 के टीवी अल्ट्रा प्रीमियम श्रेणी के टेलीविजन है जो 4 के यूएचडी टीवी के रिजलूशन की तुलना में चार गुना अधिक और फुल एचडी टीवी की तुलना में 16 गुना अधिक रिजलूशन वाला है। इसमें 8 के एआई अपस्केलिंग और 8के क्वांट्म प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो 2 के और 4 के कंटेंट को 8 के में त्वरित परिवर्तित करता है।

उसने कहा कि यह टेलीविजन चार आकार के लॉन्च किए गए हैं जिसमें 98 इंच, 82 इंच, 72 इंच और 65 इंच शामिल है। इसमें 3.3 करोड़ पिक्सल है। कंपनी ने कहा कि 98 इंच वाले क्यूएलईडी 8 के टीवी की कीमत 59,99,900 रुपए है और यह टीवी आर्डर पर तैयार किया जाएगा। इसी तरह से 75 इंच वाले क्यूएलईडी 8 के टीवी की कीमत 10,99,900 रुपए और 82 इंच वाले क्यूएलईडी 8 के टीवी की कीमत 16,99,900 रुपए है। 65 इंच क्यूएलईडी 8 के टीवी को जुलाई में लॉन्च किया जायेगा और उसी समय उसकी कीमत भी बताई जाएगी।

कंपनी ने कहा कि क्यूएलईडी 8 के टीवी के साथ ही क्यूएलईडी सीरीज में 43 इंच से लेकर 82 इंच में कुल मिलाकर इस वर्ष 12 मॉडल पेश किए जा रहे हैं जिसकी कीमत 94,900 रुपए से लेकर 7,49,900 रुपए तक है।