अजमेर। विधानसभा चुनाव के दौरान समता आंदोलन आरक्षित वर्ग के ऐसे प्रत्याशियों का सहयोग व समर्थन करेगा जो समता आंदोलन के छह प्रस्तावों पर काम करने के लिए शपथ पत्र देकर आशवस्त करेंगे। अजमेर से रामदेव चिताणिया को समर्थन का ऐलान किया गया है।
समता आंदोलन के समिति के अध्यक्ष पाराशर नारायण ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस क्रम में राष्ट्रीय स्तर के दस राजनीतिक दलों को पंजीकृत पत्र भेजकर आग्रह किया जा चुका है। यह पत्र सभी सांसदों एवं राजस्थान के 200 विधायकों को भी भेजा गया है।
राजस्थान विधानसभा की 59 आरक्षित सीटों के वर्तमान 59 विधायकों को भी रजिस्टर्ड पत्र भेजकर आग्रह किया जा चुका है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समता ओंदोलन की ओर से सुझाए गए छह राष्ट्रवादी प्रस्तावों पर ठोस परिणाम देकर दिखाएं। अन्यथा चुनावों में समता आंदोलन उनके चुनाव क्षेत्र में ऐसे प्रत्याशी का समर्थन व सहयोग करके जिताएगा जो समता आंदोलन के छह राष्ट्रवादी प्रस्तावों को पूरा करने के लिए शपथ पत्र देकर आश्वस्त करेंगे।
अभी तक कुल 16 प्रत्याशियों ने शपथपत्र दिए हैं जिनके समर्थन की घोषणा की जा चुकी है।
मिशन 59 के तहत अजमेर जिले की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए रामदेव चिताणिया को समर्थन व सहयोग देकर जिताया जाएगा। इन्होंने समता आंदोलन के प्रस्तावों को पूरा करने का शपथपत्र दिया है।