अजमेर। राजस्थान स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र के अध्यक्ष मुमताज मसीह ने कहा है कि समाज के लिए कार्य करने वाले संगठन अथवा व्यक्ति के प्रति सरकार का सदैव आदरभाव रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच समाज को आगे बढ़ाने की है।
मसीह आज यहां जवाहर रंगमंच पर दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम के शुभारंभ पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र का लक्ष्य समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वालों को एक मंच प्रदान करना है और उसके जरिए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करना है।
राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केंद्र का गठन होने से समाज के लिए कार्य करने वालों को भविष्य में व्यवस्थित क्षेत्र मिलेगा जिसका लाभ संस्थाओं के साथ साथ आमजन को भी मिलेगा।
केंद्र के विशेष सलाहकार संजय गौड़ ने कहा कि राजस्थान में काम कर रही समस्त संस्थाओं को वीएसडीसी पोर्टल पर अपना पंजीयन कराना आवश्यक है। साथ ही इन संस्थाओं को राज्य सरकार के साथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रमाणीकरण भी कराना होगा। इस सबका मकसद सरकार की योजनाओं को सही हाथों के जरिए अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। संवाद कार्यक्रम का कल समापन होगा।