अजमेर। कांग्रेस से जुड़े अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति विभाग की संविधान से स्वाभिमान यात्रा रविवार को अजमेर पहुंची। यात्रा के अजमेर पहुंचने पर कांग्रेसियों ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर शास्त्री नगर स्थित लक्ष्मी नैन समारोह स्थल में एक दिवसीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।
विभाग के राजस्थान प्रभारी रविंद्र दलवी ने पत्रकारों से कहा कि आज देश में दलितों को उसके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। देश के हालात ठीक नहीं है।
दलित वर्ग जिस समाज में जी रहा है वह बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों का समाज नहीं है क्योंकि बाबा साहब इस वर्ग को अधिकार दिलाने के पक्षधर रहे है जबकि यहां अधिकारों का हनन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश की केंद्र सरकार दलितों और पिछड़ों के खिलाफ एक मुहिम चला रही है साथ ही उनके सुरक्षा के लिए भी ठोस कानून का प्रावधान भी नहीं है।
दलवी ने यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान का स्वाभिमान सुरक्षित रहे, जिन्होंने एक ऐसा संविधान दिया जो सभी के लिए समानता का अधिकार देता है।