Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sandeep Chaudhary, India's first gold medal in spear throw - संदीप चौधरी ने भारत को दिलाया भाला फेंक में पहला स्वर्ण पदक - Sabguru News
होम India संदीप चौधरी ने भारत को दिलाया भाला फेंक में पहला स्वर्ण पदक

संदीप चौधरी ने भारत को दिलाया भाला फेंक में पहला स्वर्ण पदक

0
संदीप चौधरी ने भारत को दिलाया भाला फेंक में पहला स्वर्ण पदक
Sandeep Chaudhary, India's first gold medal in spear throw
Sandeep Chaudhary, India's first gold medal in spear throw
Sandeep Chaudhary, India’s first gold medal in spear throw

जकार्ता । संदीप चौधरी ने यहां चल रहे एशियाई पैरा खेलों में सोमवार को पुरूषों की भाला फेंक एफ 42-44/61-64 स्पर्धा में भारत को उसका पहला स्वर्ण पदक दिला दिया।

संदीप ने तीसरे प्रयास में जाकर 60.01 मीटर की दूरी तय की जो स्वर्ण पदक के लिये उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। श्रीलंका के चामिंडा सम्पत हेती ने 59.32 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक जबकि ईरान के ओमिदी अली ने 58.97 मीटर की दूरी के साथ कांस्य अपने नाम किया।

भारत ने इसी के साथ अब तक पैरा खेलाें में एक स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य सहित कुल नौ पदक अपने नाम कर लिये हैं।

पुरूषों के 49 किग्रा पावरलिफ्टिंग स्पर्धा में फरमान बाशा को रजत, परमजीत कुमार को कांस्य पदक मिला। वहीं तैराकी में महिलाओं के 100 मीटर बटरफ्लाई एस-10 वर्ग में भारत की देवांशी सातिजावान ने रजत पदक जीता जबकि पुरूषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले रिले एसएम-7 वर्ग में सुयांश जाधव ने कांस्य पदक दिलाया।