नई दिल्ली। भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने फेड कप हर्ट अवार्ड जीतकर नया इतिहास रच दिया है। वह यह अवार्ड जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं।
सानिया ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व और ख़ुशी जाहिर की है और 2000 डॉलर की पुरस्कार राशि तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है। भारतीय टेनिस के इतिहास के हिस्से में यह अवार्ड पहली बार आया है। सानिया को फेड कप एशिया/ओसनिया ग्रुप वन हर्ट अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था और इस अवार्ड के लिए नामित होने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं।
पूर्व युगल नंबर एक और कई बार की ग्रैंड स्लेम विजेता सानिया 2016 के बाद से पहली बार इस वर्ष फेड कप टीम में शामिल हुई थीं। उन्होंने अंकिता रैना से साथ मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को पहली बार फेड कप के प्लेऑफ में पहुंचाया था।
इस साल फेड कप के शीर्ष प्रदर्शन को देखते हुए फेड कप हर्ट अवॉर्ड ग्रुप वन के लिए छह खिलाड़ियों को नामित किया गया था। हर्ट अवॉर्ड की विजेता की घोषणा ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर की गयी। प्रशंसकों ने एक से आठ मई के बीच ऑनलाइन वोटिंग कर इसके विजेता का फैसला किया।
इस वर्ष तीन क्षेत्रीय ग्रुप एक नामितों के लिए किए गए 16985 वोटों में से सानिया को 10 हजार से अधिक वोट मिले। सानिया का वोट प्रतिशत 60 फीसदी से अधिक रहा जिससे फेड कप प्रतियोगिता में उनकी वैश्विक लोकप्रियता का पता चलता है।
यह भी पढें
राजस्थान में 174 नए केस, कोरोना संक्रमित की संख्या 3988, छह की मौत
अजमेर में कोरोना से पांचवीं मौत, संक्रमितों की संख्या 233 पहुंची
रिलयमी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन नरजो 10 और 10A
उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 182 तक पहुंची
कर्मचारियों के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं : केन्द्र
अजमेर में कोरोना पोजिटिव गर्भवती महिला का कराया सफल प्रसव
कबड्डी के उदयीमान खिलाड़ी सोना की नशे की ओवरडोज से मौत
सिरोही में तीन और कोरोना पॉजिटिव केस, कुल संख्या पहुंची 11