Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Good News : सेनिटरी नैपकीन, राखी, मूर्तियों, कंपोस्ट पर कोई कर नहीं
होम Breaking Good News : सेनिटरी नैपकीन, राखी, मूर्तियों, कंपोस्ट पर कोई कर नहीं

Good News : सेनिटरी नैपकीन, राखी, मूर्तियों, कंपोस्ट पर कोई कर नहीं

0
Good News : सेनिटरी नैपकीन, राखी, मूर्तियों, कंपोस्ट पर कोई कर नहीं
Sanitary Napkins Exempted From GST
Sanitary Napkins Exempted From GST
Sanitary Napkins Exempted From GST

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद् ने सेनिटरी नैपकिन, राखी, मूर्तियों, कंपोस्ट, सिक्कों, साल की पत्तियों से बने दोनों और थालियों, अतिरिक्त पोषक तत्त्व मिश्रित दूध जैसी कई वस्तुओं पर कर की दर घटाकर शून्य कर दी है।

परिषद् की आज यहां हुई 28वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि सेनिटरी नैपकीन, राखी, क्वायर, कंपोस्ट, फूलझाड़ू, साल के पत्तों से बने दोनों और थालियों, अतिरिक्त पोषक तत्त्व मिश्रित दूध, सिक्कों तथा पत्थर, संगमरमर और लकड़ी की मूर्तियों को कर से मुक्त कर दिया गया है।

इनके अलावा कई वस्तुओं के स्लैब में बदलाव कर उन्हें निचले स्लैब में स्थानांतरित किया गया है। हाथ से बनी दरी पर कर 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत, बाँस की फ्लोरिंग, केरोसिन के प्रेशर स्टोव, जिप और स्लाइड फास्टनर पर 18 से घटाकर 12 प्रतिशत, इथेनॉल पर 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया है।

घरेलू उपयोग के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे वाशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, मिक्सर, वाटर कूलर, मिल्क कूलर, आइसक्रीम फ्रीजर, लीथियम-आयन बैटरी, पेंट और वार्निश आदि पर कर की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत की गयी है। बिना पॉलिश के पत्थरों पर कर की दर पाँच प्रतिशत कर दी गयी है।

गोयल ने बताया कि नौ घंटे चली बैठक में विचार-विमर्श के बाद 55 से ज्यादा वस्तुओं पर कर घटाये गये हैं। कर की नयी दरें 27 जुलाई से लागू होंगी। उन्होंने आज के फैसलों से राजस्व को होने वाले नुकसान का आंकड़ा नहीं बताया, लेकिन कहा कि जितना राजस्व का नुकसान होगा वस्तुओं की मांग बढ़ने से तथा अन्य फैसलों से जीएसटी के दायरे में ज्यादा करदाताओं के आने से उसकी लगभग पूरी भरपाई हो जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत के दायरे में लाई गई वस्तुओं से ही छह हजार करोड़ रुपए का राजस्व नुकसान होगा।

सेवाओं में ई-बुक्स को 18 प्रतिशत की जगह पांच प्रतिशत के स्लैब में कर दिया गया है।आयुष्मान भारत के तहत दिए जाने वाले प्रीमियम पर शून्य प्रतिशत जीएसटी लगेगा। परिषद् की अगली बैठक 4 अगस्त को होगी जिसमें सिर्फ सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।