अजमेर। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक सीआरपीएफ परिसर में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम संयोजक फ्लॉक लीडर सीमा पाठक ने बताया कि विद्यालय की शुरुआत सफाई से ही होती है अतः इस अवसर पर विद्यालय के सफाई कर्मचारी सविता, विमल, सीमा, चंद्रशेखर एवम राकेश को स्वच्छता के लिए विशेष प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।
सभी सम्मानित कर्मचारियों को लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के अध्यक्ष लायन वीरेंद्र पाठक एवं लायन आभा गांधी की ओर से वस्त्र तथा मिठाई प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।
प्रधानाध्यापक त्रिलोक चंद के अनुसार समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय प्राचार्य सुभाषचंद अग्रवाल ने कहा कि सफाई हमारी दिनचर्या का एक अभिन्न अंग है। हमारे भीतर ऊर्जा का संचार करने के साथ साथ शरीर को स्वस्थ्य रखता है। हम सबको स्वच्छता अपनाकर स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देना चाहिए। उप प्राचार्य रूमा सांखला ने सभी का आभार व्यक्त किया।