अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के 130 सफाई कर्मियों ने आज वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर दी।
सफाईकर्मियों ने सफाई ठेकेदार के खिलाफ जमकर गुबार निकाला और कहा कि न तो हमें समय पर वेतन मिलता है और एक साल से बकाया पीएफ भी नहीं मिला है। सफाई ठेकेदार, संविदा कर्मियों जो कि महिला-पुरूष सफाई कर्मी है, उन्हें भुगतान नहीं कर रहा है।
पीड़ित सफाई कर्मी दीपा और शोभा ने कहा कि जब तक हमारा बकाया भुगतान एवं पीएफ. का पैसा नहीं मिल जाता, हम काम नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि ठेकेदार का ठेका दो-तीन महिने बाद खत्म हो जायेगा फिर हम पैसा किससे मांगेंगे।
उन्होंने अस्पताल प्रबंधन व सरकार से मांग की है कि हमारी समस्या का हल निकाला जाए। इनकी पीड़ा रही की कोरोनाकाल में जिम्मेदारी से काम करने के बावजूद न समय पर वेतन मिला और न ही किसी तरह का सम्मान मिला।
हम वर्षों से यहां काम कर रहे है, अब कहां जाए। ठेका सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से जेएलएन की सफाई व्यवस्था आज बिगड़ती दिखाई दी। जो आने वाले दिनों में ज्यादा खराब हो सकती है।