मुंबई । बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर का कहना है कि माचो मैन संजय दत्त उन्हें लार्जर दैन लाइफ हीरो के रूप में देखना चाहते थे।
रणबीर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म संजू के प्रमोशन में व्यस्त हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म संजू में रणबीर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है। यह फिल्म 29 जून को प्रदर्शित हो रही है। रणबीर इस फिल्म के लिये काफी उत्साहित हैं। रणबीर ने कहा कि संजय दत्त की उनसे अपेक्षा थी कि वह लार्जर देन लाइफ एक्शन हीरो के तौर पर नज़र आए, जिसके चलते वह उनका मजाक भी उड़ाया करते थे।
रणबीर ने कहा , “संजय दत्त मुझे जीवन में वह लार्जर देन लाइफ वाला एक्शन हीरो के तौर पर देखना चाहते थे। वह कहते थे कि मैं बॉडी बना लूं। वह मुझसे कहते 10 साल से तू जिम आ रहा है लेकिन बॉडी तो बनती नहीं है तेरी। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है और बहुत ध्यान से भी रखा है। उन्होंने मेरा ध्यान एक बड़े भाई की तरह रखा है।