Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sanjay Nirupam's controversial statement to Modi told 'Aurangzeb' - संजय निरुपम का विवादित बयान मोदी को बताया ‘औरंगजेब’ - Sabguru News
होम Headlines संजय निरुपम का विवादित बयान मोदी को बताया ‘औरंगजेब’

संजय निरुपम का विवादित बयान मोदी को बताया ‘औरंगजेब’

0
संजय निरुपम का विवादित बयान मोदी को बताया ‘औरंगजेब’
Sanjay Nirupam's controversial statement to Modi told 'Aurangzeb'
Sanjay Nirupam's controversial statement to Modi told 'Aurangzeb'
Sanjay Nirupam’s controversial statement to Modi told ‘Aurangzeb’

वाराणसी । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘आधुनिक औरंगजेब’ बताते हुए प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोले के दर्शन के लिए ‘जजिया कर’ लगाने एवं कोरिडोर निर्माण के बहाने सैकड़ों मंदिर तुड़वाने से गंभीर आरोप लगाये।

वाराणसी लोक सभा के चौक इलाके में कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय के लिए अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए निरुपम ने मंगलवार संवाददाताओं से कहा, “मुझे महसूस होता है कि यहां के लोगों ने जिस व्यक्ति को चुना वह नरेंद्र मोदी दरअसल औरंगजेब का आधुनिक अवतार है क्योंकि मोदी जी के इशारे पर बनारस कोरिडोर के नाम पर जिस तरीके से सैंकड़ों की संख्या में मंदिर तुड़वाये गए और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 550 रुपये का चार्ज लगाया है, वह इस बात का सबूत है कि जो काम औरंजेब नहीं कर पाया वो नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।”

पूर्व सांसद ने कहा कि कभी मुगल शासक औरंगजेब काशी की गलियों में गुंडागर्दी कर मंदिरों को तोड़ने का दुस्साहस किया और उस समय काशी के नागरिकों ने अपने मंदिरों को बचाया था। उसने जजिया कर लगाकर हिंदुओं पर अत्याचार किया और तब भी हिंदुओं ने विरोध किया था। निरुपम ने कहा, “आज दिख रहा है ‘जो हिंदू की बात करेगा, वह हिंदुस्तान पर राज करेगा’ कि बात करने वाले नरेंद मोदी हमारे मंदिरों को तुड़वा रहे हैं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए ‘जजिया कर’ लगवा रहे हैं। ऐसे औरंगजेब की मैं निंदा करता हूं।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी का ‘अहंकार’ हर तरफ साफ-साफ दिखाई दे रहा है। यही वजह है कि चुनावी लाभ के लिए वह देश की सेवा करते हुए शहीद हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर अमर्यादित टिप्पणियां कर शहीदों का अपमान करने से भी बाज नहीं रहे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि राजनीतिक लाभ के लिए वह धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक हर क्षेत्र की ‘लक्ष्मण रेखा’ पार कर रहे हैं। वाराणसी और देश की जनता के लिए यही सही समय है उन्हें जवाब देने का। उन्हें विश्वास है कि ‘तानाशाही’ रवैये से परेशान देश की जनता मोदी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी।

निरुपम ने कहा कि मोदी तानाशाही रवैये के कारण देश के अनेक धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक दल एकजुट हो रहे हैं और उनके प्रमुख वाराणसी आकर राय को अपना समर्थन दे रहे हैं ताकि धार्मिक नगरी की रक्षा की जा सके। उन्होंने वाराणसी के लोगों से कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।