नयी दिल्ली । केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए एक जनवरी 2004 से लागू नयी पेंशन स्कीम को समाप्त कर उसके स्थान पर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग गुरूवार को राज्यसभा उठी।
कांग्रेस के संजय सिंह और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के इलामरम करीम ने नयी पेंशन व्यवस्था में बहुत से खामियां होने की बात कहते हुये पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किये जाने की मांग की।
सिंह ने कहा कि नयी पेंशन स्कीम में कितनी पेंशन मिलेगी और उस पर हर छमाही महंगाई भत्ता बढ़ने का कोई प्रवाधान नहीं है जबकि पुरानी व्यवस्था में एेसा होता था। इसके साथ ही नयी पेंशन स्कीम के तहत इस कोष की राशि को शेयर बाजार में निवेश किया जा रहा है और उसके रिटर्न के आधार पर पेंशन तय किया जायेगा। यदि रिटर्न कम होगा तो पेंशन कम मिलेगा और उस पर महंगाई भत्ता भी नहीं मिलेगा।
सिंह अौर करीम ने नयी पेंशन स्कीम को तुरंत समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की भी मांग की जिसका कुछ और सदस्यों ने भी समर्थन किया।