नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी (अाप) नेता संजय सिंह ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखकर राफेल विमान सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इस समझौते में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आग्रह किया है।
सीबीआई को लिखे पत्र में सिंह ने उन लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने का आग्रह किया है जो राफेल विमान समझौते में सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने में शामिल रहे हों। एक समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद सिंह का सीबीआई को लिखा पत्र सार्वजनिक हो गया है। सिंह ने पत्र में सीबीआई से राफेल समझौते की विस्तृत जांच करने भी मांग की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी सिंह का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर मेरे कार्यालय पर छापा मारा जा सकता है तो प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पर क्यों नहीं।”
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “राफेल मामले में अाज हुए रहस्योद्घाटन के बाद सीबीआई को पीएमओ पर छापा मारकर राफेल से सभी संबंधित फाइलों को जब्त कर लेना चाहिए और गिरफ्तारी करनी चाहिए। सीबीआई ने मेरे कार्यालय और कोलकाता पुलिस आयुक्त के निवास पर छापा मारा तो पीएमओ पर भी छापा मारना चाहिए।”
राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया कि राफेल समझौते पर रक्षा मंत्रालय के अलावा पीएमओ भी फ्रांस प्रशासन के साथ समानांतर बातचीत कर रहा था और रक्षा मंत्रालय ने इस पर आपति व्यक्त की थी।