लखनऊ । आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने के बाद दावा किया कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन उत्तर प्रदेश में कम से कम 60 सीटों पर जीत अर्जित करेगा।
सिंह ने मंगलवार को कहा “ इस बार एक्जिट पोल गलत साबित होगा और लोगों का इससे विश्वास उठ जायेगा। यह तय है कि 23 तारीख के बाद केन्द्र में विपक्ष की सरकार बनने जा रही है।” सपा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा “ यादव से मुलाकात सार्थक रही। हमने केन्द्र में नयी सरकार के गठन के बारे में चर्चा की। मुझे लगता है कि गठबंधन उत्तर प्रदेश में 60 से अधिक सीट जीतेगा। देश में भाजपा का सफाया हो जायेगा। एक्जिट पोल गलत सिद्ध होंगे जैसा कि पहले हो चुका है। विपक्ष की मजबूत सरकार केन्द्र में बनने जा रही है।” उत्तर प्रदेश के प्रभारी आप नेता ने कहा “ विपक्ष की प्राथमिकता केन्द्र में नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को आने से रोकना है।”
उल्लेखनीय है कि एक्जिट पोल के नतीजो के बाद विपक्षी एकजुटता के प्रयास तेज कर दिये गये हैं। इसी कडी में सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती से उनके आवास जाकर मुलाकात की थी। दोनो नेताओं के बीच करीब एक घंटे चली बातचीत में चुनावी परिदृश्य पर चर्चा हुयी हालांकि दोनो ही नेताओं ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।