Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
संजू सैमसन ने ग्राउंड स्टाफ को दान किये इतने लाख रुपये, जानिए - Sabguru News
होम Sports Cricket संजू सैमसन ने ग्राउंड स्टाफ को दान किये इतने लाख रुपये, जानिए

संजू सैमसन ने ग्राउंड स्टाफ को दान किये इतने लाख रुपये, जानिए

0
संजू सैमसन ने ग्राउंड स्टाफ को दान किये इतने लाख रुपये, जानिए
sanju-samson-donate-his-match-fees-to-ground-staff-of-greenfield-stadium
sanju-samson-donate-his-match-fees-to-ground-staff-of-greenfield-stadium
sanju-samson-donate-his-match-fees-to-ground-staff-of-greenfield-stadium

स्पोर्ट्स डेस्क भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने बीते शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 5वें वनडे में भारत ए के लिए तूफानी पारी खेली। संजू ने 48 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इंडिया ए ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की।

संजू को उनकी बेहतरीन पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से चुना गया और इसके बाद उन्होंने अपनी दो मैचों की फीस तिरुवनंतपुरम के ग्राउंड स्टाफ को दान कर दी। जी हाँ, संजू के दो मैचों की फीस 1.50 लाख रुपये थी। इस रकम को उन्होंने ग्रीनफील्ड स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को दान कर दी। सैमसन इस मैदान के ग्राउंड स्टाफ के काम से काफी प्रभावित थे, जिन्होंने वर्षा के बाधित मैच को पूरा करवाने के लिए काफी कड़ी मेहनत की थी।

संजू के इस काम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने ट्वीट कर सैमसन की जमकर तारीफ की। थरूर ने लिखा, ‘साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ 48 बॉल पर 91 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद तिरुवनंतपुरम के स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन ने घोषणा करते हुए बताया था कि वे अपनी मैच फीस की पूरी राशि ग्राउंड्समैन को दे रहे हैं। उनकी कड़ी मेहनत से ही बेहद गीले मैदान पर खेल संभल हो सका। यही संजू को औरों से अलग बनाता है। सिर्फ प्रतिभा नहीं बल्कि भावना।’