हेलसिंकी। ज्यादातर देशों में प्रधानमंत्री 50 की उम्र से ज्यादा वाले व्यक्ति बने है। लेकिन फिनलैंड में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री एक महिला बनी है। जी हाँ, सन्ना मरीन को फिनलैंड की कमान मिलने जा रही है। सन्ना मरीन की उम्र मात्र 34 साल है। ऐसे में उन्होंने इतनी कम उम्र में प्रधानमंत्री का पद लेकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया।
34 वर्षीय सन्ना मरीन को ‘फिनलैंड्स सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) ने प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया। इसके साथ ही वह देश की सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री निर्वाचित होने वाली महिला बन गई। सुमरीन मौजूदा समय में परिवहन और संचार मंत्री हैं और उन्होंने ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्लियामेंटरी ग्रुप’ (पांच पार्टियों का समूह) के 37 वर्षीय अध्यक्ष एंट्टी लिंडमैन को 29 के मुकाबले 32 वोट हासिल कर हराया।
स्थानीय मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति साउली निनिस्टो मंगलवार को नये सरकार की नियुक्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विश्वासमत खोने के कारण एंट्टी रिन्ने ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण यह पद खाली था।