Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
संस्कृत भारती अजयमेरु : संस्कृत को जनवाणी बनाने व संरक्षण करने का संकल्प - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer संस्कृत भारती अजयमेरु : संस्कृत को जनवाणी बनाने व संरक्षण करने का संकल्प

संस्कृत भारती अजयमेरु : संस्कृत को जनवाणी बनाने व संरक्षण करने का संकल्प

0
संस्कृत भारती अजयमेरु : संस्कृत को जनवाणी बनाने व संरक्षण करने का संकल्प

अजमेर। संस्कृत भारती अजयमेरु की ओर से 19 अगस्त से चल रहे संस्कृत सप्ताह का सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ माकड़वाली रोड स्थित लारेन्स एण्ड मेयो पब्लिक स्कूल में विधिवत समापन हुआ।

संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांत अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौड़ ने दीप प्रज्ज्वलन कर समापन समारोह का आगाज किया। मुख्य अतिथि व्यवसायी एवं समाज सेवी सुरेश शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि मूलचन्द खानचन्दानी, लारेन्स एण्ड मेयो पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या निकुंज बारेठ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लारेन्स एण्ड मेयो एज्यूकेशन सोसायटी की डायरेक्टर प्रमिला सिंह ने की।

संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत संस्कृत भारती की ओर से संस्कृत श्लोक पाठ, संस्कृत मंत्र/ श्लोक आधारित चित्र निर्माण, संस्कृत संवाद नाटिका, संस्कृत समूह गीत, संस्कृत दृष्य श्रृव्य प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में अजमेर शहर के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया।


संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर मयूर स्कूल के कोस्तुभ मणिपुंज कुंज, द्वितीय स्थान पर डेमोस्ट्रेशन स्कूल के कनिका अग्रवाल व तृतीय स्थान पर सम्राट पब्लिक स्कूल से जिया आलवानी रहे।

संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर मयूर स्कूल की रक्षिता सिंह, द्वितीय स्थान पर मयूर स्कूल के रिषभ राठी व तृतीय स्थान पर डेमोस्ट्रेशन स्कूल से हिमांशी सेन रही।

संस्कृत मंत्र/ श्लोक आधारित चित्र निर्माण प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर मयूर स्कूल की शोना के, द्वितीय स्थान पर मयूर स्कूल के नमन व तृतीय स्थान पर टर्निंग पाॅईंट स्कूल से निशांत मेघवंशी रहे।

संस्कृत मंत्र/ श्लोक आधारित चित्र निर्माण प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर मयूर स्कूल की चक्रिका देव, द्वितीय स्थान पर मयूर स्कूल के -शाश्वी गर्ग व तृतीय स्थान पर टर्निंग पाॅईंट स्कूल से साहिल हरजानी रहे।

संस्कृत संवाद नाटिका प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर मयूर स्कूल की टीम, द्वितीय स्थान पर डेमोस्ट्रेषन स्कूल रहे। संस्कृत संवाद नाटिका प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की टीम, द्वितीय स्थान पर मयूर स्कूल रहे।

सोमवार को संस्कृत सप्ताह समापन के अवसर पर संस्कृत दृष्य श्रृव्य प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता व संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें निर्णायक के रूप में राष्ट्र स्तर पर पुरस्कृत प्रख्यात वादक व संगीतकार नवदीप सिंह झाला व कुनिका सारस्वत तथा संस्कृत रत्न से सम्मानित संस्कृत आचार्या मंजुला शर्मा रहे।

संस्कृत दृश्य श्रृव्य प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मयूर स्कूल व द्वितीय स्थान पर सम्राट पब्लिक स्कूल की टीम रही। संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर डीबीएन सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल की टीम, द्वितीय स्थान पर मयूर स्कूल की टीम व तृतीय स्थान पर सम्राट पब्लिक स्कूल की टीम रही।

संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर डेमोन्स्ट्रेशन स्कूल की टीम, द्वितीय स्थान पर मयूर स्कूल व तृतीय स्थान पर सम्राट पब्लिक स्कूल की टीम रही।

इस अवसर पर संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांत अध्यक्ष गौड़ ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए संस्कृत को जनवाणी बनाने व संस्कृत के संवर्धन के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथिगणों ने संस्कृत को जनवाणी बनाने व संरक्षण करने का संकल्प लिया। संस्कृत भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री देवेन्द्र पण्ड्या ने संस्कृत का भारतीय संस्कृति में महत्व विषय पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के सहसंयोजक विष्णु शरण शर्मा ने सभी को देववाणी संस्कृत के उत्थान के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में संस्कृत सप्ताह कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह चौहान ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों व विद्यालयों का संस्कृत संवर्धन के लिए आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों व अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।