Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
संस्कृत भारती की ओर से संस्कृत सप्ताह शुरू, होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer संस्कृत भारती की ओर से संस्कृत सप्ताह शुरू, होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

संस्कृत भारती की ओर से संस्कृत सप्ताह शुरू, होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

0
संस्कृत भारती की ओर से संस्कृत सप्ताह शुरू, होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

अजमेर। संस्कृत को जन जन तक पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प संस्कृत भारती अजमेर प्रन्यास की ओर से हर साल की तरह विश्व संस्कृत दिवस पर 27 अगस्त से आगामी 2 सितंबर तक चलने वाले संस्कृत सप्ताह की शुरुआत हुई। सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं तथा आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम संयोजिका रीना चौधरी व सहसंयोजिका बबली चौहान ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 व वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से 12 के बच्चे भाग ले सकेंगे। एकल प्रतियोगिताओं मंत्र, श्लोक पाठ, श्लोकाधारित चित्र निर्माण में प्रत्येक वर्ग में एक स्कूल से दो दो प्रतियोगी भाग ले सकेंगे जिन्हें अलग अलग प्रस्तुति देनी होगी।

समूह प्रतियोगिताओं नृत्य एवं गीत में प्रत्येक वर्ग में एक स्कूल से एक समूह भाग लेेगा जिसमें प्रतिभागियों की संख्या न्यूनतम 3 और अधिकतम 5 हो सकेगी। प्रतियोगियों के नाम संस्कृत सप्ताह हसंयोजक को प्रतियोगिता के एक दिन पहले तक उपलब्ध कराने होंगे। प्रतियोगिताएं सुबह 9 बजे से प्रारंभ होंगी।प्रतियोगियों को 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना होगा।

31 अगस्त को संस्कृत समूहगीत प्रतियोगिता, 1 सितंबर को मंत्र व श्लोकाधारित चित्र निर्माण तथा संस्कृत श्लोक पाठ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी तरह 2 सितंबर को संस्कृत समूह नृत्य प्रतयोगिता होगी। इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वालों को पुरस्कार 2 ​सितंबर को समापन समारोह में प्रदान किए जाएंगे।